Wayanad landslide : चाय की दुकान चलाने वाली बुजुर्ग महिला ने दान की कमाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (12:37 IST)
Wayanad landslide: वायनाड भूस्खलन हादसे के बाद व्यवसायी, मशहूर हस्तियां और संस्थाएं मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में लाखों-करोड़ों रुपए दान देने में जुटी हैं। इसी के बीच पीड़ितों की मदद के लिए कोल्लम (केरल) की एक चाय की दुकान चलाने वाली बुजुर्ग महिला भी आगे आई है।
 
10 हजार रुपए दान किए : बुजुर्ग महिला ने अपनी सारी कमाई और पेंशन उन लोगों के लिए दान कर दी हैं, जो इस हादसे में अपना सब कुछ खो चुके हैं। वायनाड भूस्खलन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोल्लम जिले के पल्लीथोट्टम निवासी सुबैदा अपना और अपने पति का पेट पालने के लिए एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) को 10 हजार रुपए दान किए हैं।

ALSO READ: वायनाड में चौथे दिन भी जिंदगी बचाने की जंग, 300 से ज्यादा लापता
 
उन्होंने अपनी चाय की दुकान से होने वाली मामूली आय और दंपति को मिलने वाली कल्याणकारी पेंशन से धनराशि दान की है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले ब्याज चुकाने के लिए बैंक से राशि निकाली थी। लेकिन फिर हमने टीवी पर देखा कि वायनाड भूस्खलन में अपना सब कुछ खो चुके लोगों की मदद के लिए सभी से योगदान मांगा जा रहा है।
 
उन्होंने एक टीवी चैनल पर कहा कि मेरे पति ने तुरंत मुझसे कहा कि मैं जाकर जिलाधिकारी को रुपए दे दूं। उन्होंने कहा कि इस समय लोगों की मदद करना अधिक जरूरी है, ब्याज तो बाद में भी चुकाया जा सकता है। इसलिए मैंने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर रुपए जमा करा दिए। मैं वायनाड जाकर मदद नहीं कर सकती।

ALSO READ: Wayanad Landslides : वायनाड पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
 
सुबैदा ने आगे कहा कि अगर उसने रुपए जमा किए और उसके साथ कुछ हो जाता है तो न ही ब्याज का भुगतान किया जा सकेगा और न ही उस राशि से किसी की मदद की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यह तरीका बेहतर है। और लोगों की मदद करने के लिए आगे आने का यह उनका पहला मौका नहीं है। इससे पहले उन्होंने बाढ़ राहत प्रयासों के लिए धन दान करने को अपनी 4 बकरियां बेच दी थीं।

ALSO READ: संकेतों की अनदेखी का नतीजा थी वायनाड की त्रासदी
उन्होंने कहा कि हालांकि कई लोगों ने उनके नि:स्वार्थ कार्य की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जब से लोगों ने मेरे काम के बारे में सुना है, कई लोग यहां आए और कहने लगे कि तुमने अपनी कमाई बदमाशों को क्यों दी? उन्होंने कहा कि मैं यहां लोगों को रुपए दे सकती थी। क्या यहां लोगों को रुपए देना ज्यादा महत्वपूर्ण है या वायनाड में लोगों की मदद करना?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

कैलाश विजयवर्गीय बोले- देवेंद्र फडणवीस बनें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस ने बताया- कौन बनेगा CM

अगला लेख