छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर

Webdunia
शनिवार, 19 नवंबर 2016 (15:06 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस ने 5 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है।
 
राज्य के नक्सल मामलों को विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य के नारायणपुर जिले में नारायणपुर और कोंडागांव जिले के सीमावर्ती क्षेत्र छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेचा कीलम और तुसपाल गांव के जंगल में पुलिस ने कार्रवाई कर 5 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है।
 
अवस्थी ने बताया कि बेचा कीलम क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर क्षेत्र में जिला बल, डीआरजी तथा एसटीएसफ के संयुक्त पुलिस दल को गस्त के लिए रवाना किया गया था। बीती रात दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने पुलिसदल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां 5 नक्सलियों के शव, 5 हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया वहीं घटनास्थल में भारी मात्रा में खून और घसीटे जाने के निशान हैं जिससे संभावना जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सली भी हताहत हुए हैं।
 
अवस्थी ने बताया कि मारे गए नक्सली माओवादियों के मिलिट्री कंपनी नंबर 6 के सदस्य हैं तथा उनकी पहचान कराई जा रही है। पुलिस दल अभी अभियान के बाद जंगल से बाहर निकल रहा है। उनके शिविर में वापस आने के बाद इस संबंध में अन्य जानकारी मिल सकेगी।
 
बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर 15 नक्सलियों को मार गिराया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह

जानिए ऑपेरशन सिन्दूर के लिए राफेल विमान को चुनने के पीछे क्या थी वजह

Operation sindoor : खरगे ने सशस्त्र बलों के साथ प्रकट की एकजुटता, राहुल ने उठाई संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की।

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका, हमले नाकाम, एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

अगला लेख