श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों के जवान जब आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपुरा के पंजगाम क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के जवान जब आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं और मौके से हथियार जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की शिनाख्त करने और उनके संगठन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अभियान पूरा हो गया।