अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 6 उग्रवादी ढेर

Webdunia
शनिवार, 11 जुलाई 2020 (18:56 IST)
ईटानगर/ नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के लोंगदिंग जिले के एक जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एनएससीएन (आईएम) के 6 उग्रवादी मारे गए। सैन्य एवं पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हुआ है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ जिले के नगीनु और नगीसा गांवों के बीच स्थित जंगल में हुई। इससे पहले, दिल्ली में सूत्रों ने बताया था कि खोंसा इलाके में मुठभेड़ हुई है, जो तिरप जिले में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। लोंगदिंग मूल रूप से तिरप का ही हिस्सा है लेकिन कुछ साल पहले इसे अलग जिला बना दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। मुठभेड़ स्थल से छह हथियारों के साथ अन्य युद्धक सामग्रियां भी बरामद हुई हैं। प्रदेश के पुलिस प्रवक्ता नवदीप एस बरार ने बताया कि उग्रवादरोधी अभियान असम राइफल्स और लोंगदिंग पुलिस की एक संयुक्त टीम ने चलाया। उन्हें इलाके में उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

बरार ने कहा, सुबह करीब साढ़े चार बजे इलाके में एनएससीएन (आईएम) के उग्रवादियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में छह उग्रवादी मारे गए।नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम (आइजक-मुइवा) या एनएससीएन (आईएम) पिछले कई दशकों से नगा लोगों के लिए अलग राज्य की मांग को लेकर लड़ रहा उग्रवादी संगठन है।

यह छह दशकों से चल रहे नगा मुद्दे के समाधान के लिए केंद्र से साथ बातचीत करता रहा है। राज्य पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर करीब 400 गोलियां बरसाईं। उन्होंने बताया कि चार एके राइफल, दो एमक्यू-81 राइफल, नौ मग्जीन, तीन विस्फोटक, एक हथगोला, दो आईईडी मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए।

उन्होंने दावा किया कि यह समूह लोंगदिंग बाजार के अध्यक्ष एवं सचिव को अगवा करने की साजिश रच रहा था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादियों की उम्र 25 से 40 साल के बीच है। प्रदेश में सैन्य सूत्रों ने दावा किया कि उग्रवादियों के समूह को विधायक तिरोंग अबोह की हत्या में संलिप्त बागी समूह के नेता रोकवांग उर्फ अबसोलोम थांकगुल द्वारा भेजा गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि लोंगदिंग पुलिस थाना में शस्त्र एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख