Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 23 April 2025
webdunia

बिहार : दहेज में नहीं मिली महंगी जैकेट, पति ने की पत्‍नी की निर्मम हत्‍या

Advertiesment
हमें फॉलो करें bihar
, रविवार, 8 जनवरी 2023 (13:28 IST)
सारण/वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के छपरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसके परिवारवाले शादी के 8 माह बाद भी दहेज में महंगी जैकेट की मांग पूरी नहीं कर सके। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य 3 आरोपियों की तलाश जारी है।

खबरों के अनुसार, प्रदेश के वैशाली जिले के छपरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां एक शख्‍स शादी के बाद से ही दहेज में महंगी जैकेट की मांग कर रहा था। लेकिन जब ससुराल वाले उसकी डिमांड पूरी नहीं कर सके तो उसने अपनी पत्‍नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी।

मृतका छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाईडीह गांव की रहने वाली थी। 8 महीने पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।हत्या के 2 दिन पहले जैकेट के लिए उसे प्रताड़ित किया गया था जिसकी सूचना उसने अपनी मां को दी थी।

मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के समय से ही चार पहिया वाहन और अन्य सामान के लिए उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य 3 आरोपियों की तलाश जारी है। मृतका के परिजनों ने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहरे का कहर, 88 ट्रेनें कैंसल, 480 से ज्यादा ट्रेनों पर पड़ा असर