केरल में सुनाई दीं विस्फोट जैसी आवाजें, 300 लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (18:55 IST)
Kerala News : केरल में मलप्पुरम जिले के अन्नाकल्लु इलाके में झटकों के साथ 'विस्फोट-जैसी' आवाजें सुनने के बाद 300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ऐसी जानकारी है कि झटकों के साथ पहली आवाज रात 9.15 बजे सुनी गई और उसके बाद रात 10.15 बजे तथा 10 बजकर 45 मिनट पर आवाज सुनी गई।
 
पुलिस ने बताया कि आवाज 2 किलोमीटर के दायरे में सुनी गई जिससे स्थानीय निवासियों के बीच दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि 85 परिवारों के 287 लोगों को मंगलवार देर रात एक विद्यालय की इमारत में ले जाया गया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि उन्होंने अपने यहां ग्रेनाइट की खदानों से बार-बार सुनी जाने वाली तेज आवाजों के साथ-साथ लगातार झटके भी महसूस किए।
ALSO READ: केरल के मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखों से बड़ा हादसा, 150 से ज्यादा घायल
इलाके में कुछ मकानों में दरारें भी देखी गई हैं। एक महिला ने कहा कि हमें अपने घर लौटने में डर लग रहा है। हमने लगातार विस्फोट जैसी आवाजें सुनीं। हम बार-बार आवाजें सुनने के बाद अचानक अपने घरों से बाहर भागने लगे। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि पिछले 10 दिनों से इलाके में ऐसी ही आवाजें सुनाई दे रही हैं।
 
पंचायत सदस्य ओमाना ने बताया कि उन्हें कुछ निवासियों ने फोन कर इस बारे में बताया था। मेरे अलावा गांव के अधिकारी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की जांच की। फिर हमें 2 मकानों में दरारें मिलीं। जब हमने फिर से तेज आवाज सुनी तो मैं इन लोगों को शिविर (विद्यालय) ले गई।
ALSO READ: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी पर लगा एंबुलेंस के दुरुपयोग का आरोप, केरल पुलिस ने शुरू की जांच
उन्होंने बताया कि रात को गांव में ही रुके कुछ युवाओं ने कहा कि उन्होंने बुधवार को तड़के फिर से ऐसी ही आवाजें सुनीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस, राजस्व अधिकारी तथा स्थानीय प्रतिनिधि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कावड़ यात्रा 2025: यूपी सरकार ने कमर कसी, शिवभक्तों की कावड़ के साथ छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे घायल, हादसे का CCTV आया सामने, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

bharat bandh : 9 जुलाई को बैंक, बीमा, पोस्ट ऑफिस, आंगनवाड़ी और ये सेवाएं ठप रहेंगी, जानिए कर्मचारी क्यों कर रहे हैं हड़ताल

अगला लेख