Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेवाड़ी के कलपुर्जा विनिर्माण कंपनी में हुए विस्फोट में 4 श्रमिकों की मौत

हादसे में 40 श्रमिक झुलसे

हमें फॉलो करें रेवाड़ी के कलपुर्जा विनिर्माण कंपनी में हुए विस्फोट में 4 श्रमिकों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 मार्च 2024 (12:35 IST)
रेवाड़ी (हरियाणा)। रेवाड़ी (Rewari) में धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कलपुर्जा विनिर्माण कंपनी (component manufacturing company) के कारखाने में बॉयलर (boiler) में विस्फोट होने से घायल हुए 4 श्रमिकों की मौत हो गई है, वहीं 10 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है। इस हादसे में 40 श्रमिक झुलस गए हैं।

 
कलपुर्जा विनिर्माण कंपनी में हुआ विस्फोट : पुलिस निरीक्षक जगदीश चंदर ने कहा कि रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार रात को 3 श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 1 अन्य की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय अजय, 37 वर्षीय विजय, 27 वर्षीय रामू और 38 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है। चारों उत्तरप्रदेश के निवासी थे। धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कलपुर्जा विनिर्माण कंपनी के कारखाने में शनिवार को यह विस्फोट हुआ था।

 
40 श्रमिक झुलसे : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में 40 श्रमिक झुलस गए थे। इनमें से 10 श्रमिकों को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में, 20 से अधिक श्रमिकों को पीजीआईएमएस रोहतक में, 4 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में और अन्य को यहां धारूहेड़ा में भर्ती कराया गया था। बाद में 5 श्रमिकों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
 
पुलिस ने रविवार को कारखाने के बॉयलर में हुए विस्फोट के मामले में ठेकेदार और अन्य पर मामला दर्ज किया था। उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले मजदूर राज कुमार की शिकायत के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस घटना की जांच एक एसडीएम की अगुवाई में कराने का आदेश दिया था।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानिए नए भाव