Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमृतसर में मंदिर के बाहर विस्फोट, दीवारों और खिड़कियों को पहुंचा नुकसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमृतसर में मंदिर के बाहर विस्फोट, दीवारों और खिड़कियों को पहुंचा नुकसान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 15 मार्च 2025 (12:15 IST)
Blast outside temple in Amritsar: अमृतसर शहर में एक मंदिर के बाहर हुए विस्फोट से इसकी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र के निवासियों में दहशत फैल गई है।
 
घटना की सीसीटीवी फुटेज में 2 अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकल पर ठाकुर द्वार मंदिर की ओर आते हुए दिखाई देते हैं। कुछ सेकंड रुकने के बाद उनमें से एक व्यक्ति मंदिर की ओर कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकता दिखता है और फिर वे मौके से भाग जाते हैं।ALSO READ: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, मोटरसाइकल में लगी थी IED
 
क्या बोले अमृतसर के पुलिस आयुक्त : अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने पुलिस को रात करीब 2 बजे घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। भुल्लर ने कहा कि पुलिस टीम विस्फोट में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर लिए हैं तथा जांच जारी है। पिछले चार महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को भी निशाना बनाया गया है और विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा के सोनीपत में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या