Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IMD ने जारी की केरल के कोल्लम, त्रिशूर और पलक्कड जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी

लोगों को निर्जलीकरण से बचने की सलाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें IMD ने जारी की केरल के कोल्लम, त्रिशूर और पलक्कड जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (18:27 IST)
extreme heat: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को केरल के कोल्लम, त्रिशूर और पलक्कड जिलों में भीषण गर्मी (extreme heat) की चेतावनी जारी की। आईएमडी ने एक बयान में तिरुवनंतपुरम में यह जानकारी दी। आईएमडी के बयान के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को इन जिलों के कई स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति रहेगी।

 
भीषण गर्मी के मद्देनजर चेतावनी जारी : यह चेतावनी पिछले कुछ दिनों के दौरान रही भीषण गर्मी के मद्देनजर जारी की गई थी और यह पूर्वानुमान के आधार पर जारी किया गया था कि पलक्कड में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि कोल्लम और त्रिशूर जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि लोगों को ऐसी परिस्थितियों के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

 
लोगों को निर्जलीकरण से बचने की सलाह : आईएमडी के बयान में कहा गया है कि इस दौरान लोगों के धूप से झुलसने और लू लगने की आशंका है, साथ ही यह भी कहा गया है कि लू लगने से मौत भी हो सकती है। अधिकारियों ने लोगों को निर्जलीकरण से बचने के लिए बाहर जाते समय छाता लगने और खूब पानी पीने की भी सलाह दी है। आईएमडी ने लोगों से जितना संभव हो दिन के समय बाहर जाने से बचने और सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को शाम तक के लिए स्थगित करने का आग्रह किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका