Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bihar : झोलाछाप डॉक्‍टर ने की सर्जरी, यूट्यूब पर देखा था वीडियो, किशोर की मौत

हमें फॉलो करें Bihar : झोलाछाप डॉक्‍टर ने की सर्जरी, यूट्यूब पर देखा था वीडियो, किशोर की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

छपरा , सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (21:36 IST)
Fake doctor performed surgery on teenager : बिहार के सारण जिले में एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा कथित तौर पर यूट्यूब वीडियो देखकर पित्ताशय से पथरी निकालने की सर्जरी किए जाने के बाद एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष ने बताया कि आरोपी चिकित्सक अजीत कुमार पुरी को रविवार रात गोपालगंज जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।
 
मृतक किशोर की पहचान सारण जिले के भुआलपुर गांव के निवासी गोलू उर्फ ​​कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार गोलू को कुछ समय से पेट दर्द की शिकायत थी जिसके बाद शुक्रवार को उसे सारण के धर्मबागी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गए।
 
जिला पुलिस ने एक बयान में कहा कि गोलू को भर्ती करने के बाद झोलाछाप चिकित्सक ने पित्ताशय की सर्जरी करने का फैसला किया और उसकी टीम के सदस्यों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर सर्जरी की। इसमें कहा कि सर्जरी के बाद गोलू की हालत बिगड़ गई। इसके बाद क्लिनिक के कर्मचारी उसे पटना ले गए। 7 सितंबर को रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप चिकित्सक ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर सर्जरी की।
गोलू के दादा प्रह्लाद प्रसाद ने कहा कि चिकित्सक ने मुझे डीजल लाने के लिए भेजा था जबकि मेरी पत्नी वहीं रही। जब मैं वापस आया तो देखा कि पुरी यूट्यूब पर एक वीडियो देखकर मेरे पोते का ऑपरेशन कर रहा था। उसने पित्ताशय से पथरी निकालने की सर्जरी के लिए हमसे इजाजत भी नहीं ली थी। उन्होंने (क्लिनिक प्रबंधन ने) गोलू को पटना ले जाने का फैसला किया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
 
प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को निजी क्लिनिक में सर्जरी के बाद गोलू का दर्द बढ़ गया। जब गोलू की हालत बिगड़ने लगी तो पुरी ने एम्बुलेंस बुलाई और पटना के लिए रवाना हो गए। लेकिन 7 सितंबर को रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुरी ने गोलू के शव और मेरी पत्नी को रास्ते में सड़क पर ही छोड़ दिया और भाग गया। मेरी पत्नी शव को वापस लेकर आई।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुरी एक झोलाछाप है। परिवार ने 7 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना को लेकर सारण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिला पुलिस उसके क्लिनिक के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करने की प्रक्रिया में है। जिला पुलिस ने ऐसे क्लिनिक की पहचान करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi : दिवाली से पहले आई बुरी खबर, इस साल भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध