नकली तंबाकू पाउच बनानी वाली गैंग का पर्दाफाश

अरविंद शुक्ला
रविवार, 7 सितम्बर 2014 (21:16 IST)
लखनऊ। शनिवार को एसटीएफ ने प्रतिष्ठित ब्राण्ड की तम्बाकू के नकली पाउच बनाने वाले अर्न्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। बरामद नकली माल का बाजार मूल्य लगभग पन्द्रह लाख रुपए है।
 
एसटीएफ को प्रतिष्ठित ब्राण्डों की तम्बाकू के पाउचों का नकली माल तैयार करने वाले गैंग के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई थी। डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया।

उन्हें ज्ञात हुआ कि लखनऊ में कुछ लोग तुलसी 00 एवं श्रीराम सुपर फास्ट तम्बाकू के नकली पाउच बड़े पैमाने पर बना रहे हैं। इसमें घटिया स्तर का कच्चा माल इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे एक ओर ऐसे ब्राण्डों का उपभोग करने वाले जनता के सामान्य व्यक्तियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और दूसरे ओर राज्य सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है।
 
डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी, अपरपुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक पीके मिश्रा एवं उप निरीक्षक विमल गौतम को निर्देशित किया गया। बाजार में बिक रहे असली और नकली माल के पैकिंग मटेरियल में इतना अधिक साम्य था कि उन्हें सामान्य उपभोक्ता द्वारा पहचाना जाना लगभग असम्भव था। ऐसे लोग संगठित गिरोह बनाकर राज्य के बाहर अवैध सम्पर्क के माध्यम से कच्चा माल और छपे हुए रैपर मंगवा रहे थे और लखनऊ व आसपास के जनपदों के असली ब्राण्ड के रिटेलरों के माध्यम से यह माल बाजार में विक्रय किया जा रहा था।
 
इसी बीच 6 सितम्बर को प्रियदर्शनी कॉलोनी, थाना-मड़ियांव से एक किंवटल तुलसी 00 ब्राण्ड की नकली छपे हुए पाउच के रोल बरामद किए गए और गिरफ्तार दिलीप जायसवाल की निशांदेही पर अवैध रूप से चल रही फैक्‍टरी परिसर से अन्य अभियुक्तों के साथ-साथ बड़ीमात्रा में कच्चा माल, तैयार माल, पाउच, मैन्युफैक्चरिंग मशीन, पैकिंग मशीन एवं अन्य सामग्री बरामद हुई।
 
पूछताछ पर अभियुक्त दिलीप जायसवाल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से पान मसाला तम्बाकू व गुटखा बेचने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसे पता चला कि कुछ लोग प्रचलित ब्राण्डों का नकली पाउच बनाकर भारी मात्रा में पैसा कमा रहे हैं। इसी लालच में नकली माल बनाने के संयंत्र के बारे में जानकारी हासिल की। यह भी बताया कि उसने एक मकान किराए पर लिया है और उसमें मैन्युफैक्चरिंग, पैकिंग और स्टिचिंग की मशीनें लगाकर इस धन्धे को प्रारम्भ कर दिया गया। 
 
गुडडू सिंह यादव मशीन मैकेनिक और कच्चा माल लाने का काम करता था।दिलीप ने यह भी बताया कि ध्वज सिंह, बलराम उर्फ सूरज ब्राण्डेड माल के साथ-साथ उसका बनाया गया नकली माल भी भारी मात्रा में बेच लेते थे क्योंकि उन्हें नकली माल में ज्यादा मुनाफा होता था। ब्राण्डेड कम्पनियों के प्रतिनिधियों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि कम्पनियां ब्राण्डेड माल बनाने पर लाखों रुपए का राजस्व कर के रूप में राज्य सरकार को देती हैं और इस प्रकार का नकली माल बनने पर यह क्षति सरकार की होती है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, कब होंगे उपराष्‍ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान के अनुच्छेद 68 का खंड 2

LIVE:संसद सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में भारी हंगामे के आसार

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और