मशहूर लोक गायक कालिका प्रसाद का सड़क दुर्घटना में निधन

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (14:28 IST)
बर्धमान। मशूहर बंगाली लोक संगीत गायक कालिका प्रसाद भट्टाचार्य का मंगलवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। घटना पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के पलसित में हुई। वे 56 वर्ष के थे।
 
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भट्टाचार्य अपने बांगला बैंड ‘दोहर’ के चार सदस्यों के साथ एसयूवी में बर्धमान जिला जा रहे थे । एनएच 2 पर एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी और उनकी गाड़ी उथले पानी में जा गिरी।
 
अधिकारी ने बताया कि भट्टाचार्य को उनके साथियों के साथ क्षतिग्रस्त वाहन से निकाल बर्धमान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य चार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
 
गायक एवं संगीतकार शांतनु मोइत्रा ने भट्टाचार्य के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं चाहता हूं कि यह खबर जो आपने मुझे दी है वह गलत हो।' उन्होंने कहा कि कालिका और मैं एक-साथ एक प्रोजेक्ट करने वाले थे और इस सिलसिले में हम जल्द ही मुलाकात भी करने वाले थे। 
 
संगीतकार देबोज्योति मिश्रा ने कहा, 'बंगाली संगीत में नए लोक तत्वों को शामिल करने का श्रेय उन्हें ही जाता है और जब भी मैं उनसे मिलता था उनकी रचनात्मक सोच मुझे स्तब्ध कर देती थी।'
 
दक्षिण कोलकाता के निवासी भट्टाचार्य बर्धमान जिले में एक स्कूल समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे जब सुबह करीब साढ़े नौ बजे यह हादसा हुआ।
 
'दोहर' के अलावा उन्होंने 'जत्तीश्वर' (2014), 'मोनर मानूष' (2010) और 'बहुबन माझी' (2017) जैसी फिल्मों में भी गीत गाए हैं। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कावड़ यात्रा 2025: यूपी सरकार ने कमर कसी, शिवभक्तों की कावड़ के साथ छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे घायल, हादसे का CCTV आया सामने, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

अगला लेख