सड़क पर 'योग' कर किसानों ने जताया विरोध

Webdunia
बुधवार, 21 जून 2017 (19:29 IST)
नोएडा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन ने विरोध जताते हुए सड़क पर यातायात रोककर योग किया। इसके चलते लोगों को घंटों जाम से दो चार होना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में किसानों की कर्जमाफी से लेकर कई ज्वलंत समस्याएं हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें उन पर ध्यान नहीं दे रही हैं।

किसान नेता सुनील फौजी के नेतृत्व में दादरी के जीटी रोड पर कार्यकर्ताओं ने यातायात रोककर योग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में किसानों की कर्जमाफी से लेकर कई ज्वलंत समस्याएं हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें उन पर ध्यान नहीं दे रही हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार योग कर रही है।

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए योग दिवस को जोरशोर से मनाया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने परी चौक पर जाम लगाकर सड़क पर योग किया। वहीं खुर्जा-जेवर मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने योगेंद्र अत्री के नेतृत्व में सड़क जाम कर योग किया।

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि किसानों की  समस्याओं को लेकर पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में उनके कार्यकर्ता सुबह 9 से 11 बजे तक सड़क पर वाहन रोककर योग करेंगे। (भाषा)
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

कांग्रेस से बोले पीएम मोदी, बुंदेलखंड की धरती पर आकर देखों वीरता क्या होती है?

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में क्या कहा है? बताया किसने मारे थप्पड़ और लात-घूंसे

वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब

अगला लेख