कर्नाटक में भारी बारिश से बाढ़ की आशंका, कई जिलों में अलर्ट जारी

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2023 (21:17 IST)
Karnataka Weather Update : दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण कर्नाटक में बाढ़ का खतरा है और भारी बारिश के बाद कई छोटी नदियां उफान पर हैं। चिक्कमगलुरु, कोडागु, शिमोगा के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और बेलगावी, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा व हासन के लिए 'यलो अलर्ट', जबकि तटीय जिलों उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने नौ जिलों बेलगावी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, हावेरी, हासन, शिवमोगा, उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और कोडागु में आज स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की। मौसम विभाग ने तीन तटीय जिलों उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
 
विभाग ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बाधित होने, यातायात जाम होने और 'कच्ची' एवं असुरक्षित संरचनाओं को नुकसान होने की आशंका है। विभाग के अनुसार, चिक्कमगलुरु, कोडागु, शिमोगा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ की घोषणा की गई है, जबकि बेलगावी, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा और हासन के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
 
सूत्रों ने बताया कि शिवमोगा जिले के भद्रावती में रहने वाले 23 वर्षीय शरथ कुमार इंस्टाग्राम वीडियो बनाने के लिए उडुपी जिले के बिंदूर में अरिशिनगुंडी झरने पर गया था। झरने के किनारे एक चट्टान पर खड़ा होने के दौरान वह फिसलकर बह गया। उसकी तलाश की जा रही है।
 
दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी है। पिछले दो दिन में क्षेत्र की कई नदियों में जल स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नेत्रावती, फाल्गुनी और दक्षिण कन्नड़ जिलों के कई हिस्सों में जल स्तर नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए खतरा हो गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हुआ Trump is Dead?

डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगी चुनौती, बदलेगी दुनिया की राजनीति

इजराइली सेना का सना पर हवाई हमला, हुती प्रधानमंत्री रहावी की मौत

चीन की वुल्फ वॉरियर रणनीति के आगे झुक गए ट्रम्प

ट्रंप टैरिफ से कैसे निपटेगा भारत, वाणिज्य मंत्रालय ने बताई योजना

सभी देखें

नवीनतम

Nikki Murder Case : क्‍यों उलझती जा रही है मर्डर की गुत्‍थी, कहां है निक्‍की का मोबाइल, कब दाखिल होगी चार्जशीट

जयराम रमेश ने किया मोदी जिनपिंग की मुलाकात का मूल्यांकन, जानिए क्या कहा?

लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, कई लोगों की मौत, मलबे में जिंदगी की तलाश

अखिलेश यादव ने 10 पाइंट्स में समझाई चीन की क्रोनोलॉजी, बताया भाजपाई जुमलों को चिंताजनक सच

मन की बात में पीएम मोदी बोले, बाढ़ से भारी तबाही, प्राकृतिक आपदाएं परीक्षा ले रही हैं

अगला लेख