मेरठ में स्वाइन फ्लू का खौफ, PAC के 482 जवानों के बटालियन से बाहर निकलने पर रोक

Webdunia
रविवार, 1 मार्च 2020 (15:12 IST)
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्वाइन फ्लू की आशंका के चलते एहतियातन पीएसी की छठी वाहिनी के 482 जवानों के कैंपस से बाहर निकलने पर 14 दिन के लिए रोक लगा दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजकुमार ने बताया कि छठी वाहिनी के 482 जवानों को टेमी फ्लू दवा दी गई है। सीएमओ के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर छठी वाहिनी के कमांडेंट ने एहतियातन उनके 14 दिन तक कैंपस से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है, ताकि स्वाइन फ्लू वायरस और न फैले। इन्हें 5 दिन तक टेमी फ्लू दवा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती स्वाइन फ्लू से पीड़ित पीएसी के 17 जवानों की तबीयत में सुधार आया है। सीएमओ के अनुसार, चूंकि एक-एक कमरे में 20-20 जवान रहते हैं, ऐसे में एक को स्वाइन फ्लू होने पर दूसरों को भी होने की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक और 6 माह के बच्चे समेत स्वाइन फ्लू के 6 और मरीज मिले हैं। उनका निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राजकुमार ने बताया कि मेरठ में इस साल 78 लोगों को स्वाइन फ्लू हो चुका है। इस बीमारी से 12 लोगों की मौत हुई, जिनमें 9 स्थानीय और 3 दूसरे जिलों के हैं।

सीएमओ के अनुसार, स्वाइन फ्लू को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है। उसके निर्देश पर कल शाम लखनऊ से 3 सदस्यीय टीम मेरठ पहुंची। उसने मेडिकल में भर्ती पीएसी जवानों और दूसरे अस्पतालों में भर्ती 24 मरीजों का हाल जाना और उसने देर रात शासन को रिपोर्ट भेज दी।

सीएमओ का कहना है चीन के शंघाई और इटली से शनिवार को आए 2 और युवकों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिनों के लिए शुरू कर दी है। अगर इन्हें खांसी-जुकाम और बुखार बना रहता है तो इनका सैंपल लखनऊ या दिल्ली प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली चुनाव में AAP को किस-किस का साथ, कांग्रेस क्यों पड़ी अलग-थलग

बैंक मैनेजरों ने लगाई चालू खातों में सेंध, खरीदा लाखों रुपए का सामान, 3 प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार

चोरी में कुछ नहीं मिला तो मकान की मालकिन को Kiss करके भागा चोर

Delhi में Arvind Kejriwal का सनातन दांव, चुनाव से पहले BJP के सैकड़ों भगवाधारी AAP में शामिल

रामगिरी महाराज की मांग 'वंदे मातरम्' हो भारत का राष्ट्रगान, जितेंद्र आव्हाड़ बोले- जूते से पीटने का समय आ गया

सभी देखें

नवीनतम

शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या, 3 सप्ताह के भीतर दूसरी घटना

ऐसे लगा अब प्राण निकल जाएंगे, तिरुपति मंदिर भगदड़ में जिंदा बचे लोगों की आपबीती

‍प्रियंका चतुर्वेदी, मस्क और पाकिस्तानी रेप गैंग, क्या है बवाल की मुख्‍य वजह

भोपाल की सेंट्रल जेल में मिला चीन निर्मित ड्रोन, यहां बंद हैं 32 आतंकी

गूगल मैप्स ने गलती से असम पुलिस को नगालैंड पहुंचाया, लोगों ने बनाया बंधक

अगला लेख