जरा सी चूक, और हो गई महिला डॉक्टर की मौत...

अवनीश कुमार
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (19:31 IST)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना कल्याणपुर के अंतर्गत एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंची महिला डॉक्टर की गलत इंजेक्शन लगा देने से अस्पताल में मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को मिली उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया और अस्पताल के मालिक को थाने ले आई।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्नौज निवासी महिला डॉक्टर ज्योति राठौर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शारदा नगर में अनुराग हास्पिटल में अपना इलाज कराने आई थी। सैफई मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद ज्योति दिल्ली में रहकर पीजी की तैयारी कर रही थी। उनका एक छोटा-सा ऑपरेशन होना था, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने एक इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन का रिएक्शन हो गया और ऑपरेशन से पहले ही स्वाति राठौर की मौत हो गई।
 
ज्योति की मौत की खबर जैसे ही अस्पताल में मौजूद परिजनों को मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। वे डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा रहे थे। मौके पर थाना कल्याणपुर के इंस्पेक्टर ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और परिजन द्वारा अस्पताल मालिक पर लगाए जा रहे आरोपों के आधार पर अस्पताल के मालिक को थाने ले गए।
 
दूसरी ओर मृतक के परिजन पुलिस से मांग कर रहे हैं कि डॉक्टरों का पैनल बनाकर पुलिस व जिला प्रशासन अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम करवाए ताकि सच सामने आए। भाई विकास राठौर ने बताया कि दीदी को भगंदर की शिकायत थी, जिसको लेकर उनका इलाज चल रहा था और उनका ऑपरेशन किया जाना था। ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के बाद उन्हें एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया गया, लेकिन इंजेक्शन किसी अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बिना बुलाए खुद वहां पर मौजूद डॉक्टर ने लगा दिया और इंजेक्शन लगते ही उसका रिएक्शन होने लगा, जिससे दीदी की हालत खराब हो गई और थोड़ी देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।
 
थाना कल्याणपुर के कोतवाल ने बताया कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं हुई है और मामला शांत करा लिया गया है। परिजनों के आरोप के आधार पर अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और

मानसून की तबाही, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, स्कूल बंद

mumbai train blasts : 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, पीड़ितों ने कहा- न्याय की हत्या कर दी गई

अगला लेख