जरा सी चूक, और हो गई महिला डॉक्टर की मौत...

अवनीश कुमार
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (19:31 IST)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना कल्याणपुर के अंतर्गत एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंची महिला डॉक्टर की गलत इंजेक्शन लगा देने से अस्पताल में मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को मिली उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया और अस्पताल के मालिक को थाने ले आई।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्नौज निवासी महिला डॉक्टर ज्योति राठौर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शारदा नगर में अनुराग हास्पिटल में अपना इलाज कराने आई थी। सैफई मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद ज्योति दिल्ली में रहकर पीजी की तैयारी कर रही थी। उनका एक छोटा-सा ऑपरेशन होना था, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने एक इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन का रिएक्शन हो गया और ऑपरेशन से पहले ही स्वाति राठौर की मौत हो गई।
 
ज्योति की मौत की खबर जैसे ही अस्पताल में मौजूद परिजनों को मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। वे डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा रहे थे। मौके पर थाना कल्याणपुर के इंस्पेक्टर ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और परिजन द्वारा अस्पताल मालिक पर लगाए जा रहे आरोपों के आधार पर अस्पताल के मालिक को थाने ले गए।
 
दूसरी ओर मृतक के परिजन पुलिस से मांग कर रहे हैं कि डॉक्टरों का पैनल बनाकर पुलिस व जिला प्रशासन अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम करवाए ताकि सच सामने आए। भाई विकास राठौर ने बताया कि दीदी को भगंदर की शिकायत थी, जिसको लेकर उनका इलाज चल रहा था और उनका ऑपरेशन किया जाना था। ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के बाद उन्हें एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया गया, लेकिन इंजेक्शन किसी अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बिना बुलाए खुद वहां पर मौजूद डॉक्टर ने लगा दिया और इंजेक्शन लगते ही उसका रिएक्शन होने लगा, जिससे दीदी की हालत खराब हो गई और थोड़ी देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।
 
थाना कल्याणपुर के कोतवाल ने बताया कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं हुई है और मामला शांत करा लिया गया है। परिजनों के आरोप के आधार पर अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

live : अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त, स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस का पलड़ा भारी

पाकिस्तानी सुरक्षा गार्ड ने 2 चीनी नागरिकों को गोली मारी

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र

सैनिकों के पीछे हटने के बाद अब भारत और चीन के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता

2024 US Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, किसका पलड़ा भारी

अगला लेख