खट्टर सरकार की महिला आईएएस ने लगाया अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप

Webdunia
सोमवार, 11 जून 2018 (11:41 IST)
चंडीगढ़। पशुपालन विभाग की महिला आईएएस अधिकारी ने हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी और उनके साथियों द्वारा यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं अधिकारी ने अपने ऊपर अधिकारी और उनके साथियों द्वारा हमला करवाने की आशंका भी जाहिर की है।


खबरों के मुता‍बिक, महिला आईएएस अधिकारी ने फेसबुक में पोस्ट डालकर बताया कि उसके साथ अधिकारी और उनके साथियों द्वारा यौन शोषण किया जा रहा है। महिला आईएएस अधिकारी ने इन गंभीर आरापों के साथ फेसबुक पर अपनी आपबीती भी बयां की है। उन्‍होंने बताया कि शोषण के विरुद्ध शिकायत की थी एवं न्यायालय में भी बयान दिए हैं।

उन्‍होंने बताया कि विभाग की फाइलों में नोटिंग पर टिप्पणी लिखने पर उसके साथ यौन शोषण किया जा रहा है। उसे कार्यालय के कमरे में बुलाकर कई-कई घंटे बिठाकर धमकाया जाता है। अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव का उसके साथ व्यवहार बहुत ही अमर्यादित एवं अनैतिक है। उन्होंने खुद को सुरक्षा प्रदान करवाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

महिला अधिकारी ने कहा कि हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी के कार्यालय कमरे के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच की जाए। महिला आईएएस अधिकारी ने अपने साथ हुई आपबीती को राष्ट्रपति महोदय भारत गणराज्य कार्यालय की सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध ईमेल व भारत सरकार कार्यालय की सरकारी वेबसाइट 'मेरी सरकार' पर उपलब्ध ईमेल पर विभिन्न तिथियों पर भी भेजा है। हालांकि इन आरोपों पर कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

महिला आईएएस अधिकारी के आरोपों से विवादों में आए एसीएस स्तर के अधिकारी ने अपने पर लगाए सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं, अगर जरूरी हो तो उनका लाई डिटेक्टिव टेस्ट भी करवा लें। उनका कहना है कि महिला अधिकारी किसी तनाव में आकर इस तरह के आरोप लगा रही हैं। यौन शोषण के सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं।

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख