इंफोसिस में कार्यरत महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2017 (08:22 IST)
पुणे। इंफोसिस में कार्यरत 23 वर्षीय एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या के सिलसिले में 26 वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। महिला यहां हिंजवाड़ी स्थित राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में कंपनी के सम्मेलन कक्ष में रविवार रात मृत पाई गई थी। 
हिंजवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरुण वाइकर ने कहा कि कंपनी परिसर के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर असम के रहने वाले सुरक्षा गार्ड को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। वह घटना के बाद फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान भाभेन सैकिया के रूप में की गई है, जो इंफोसिस इकाई में एक गार्ड के रूप में तैनात था। गिरफ्तार करने के बाद उसे पुणे लाया जा रहा है।
 
केरल की रहने वाली ओपी रासिला इंफोसिस में सिस्टम इंजीनियर के रूप में काम कर रही थीं। उनकी हत्या कम्प्यूटर के तार से कथित तौर पर गला घोंटकर की गई और उनके चेहरे पर चोट के निशान पाए गए। 
 
पुलिस के अनुसार घटना शाम करीब 5 बजे के आसपास की है लेकिन पुलिस को इसकी सूचना रविवार रात करीब 8 बजे मिली। एसीपी वैशाली जाधव माने ने रविवार रात बताया कि महिला इंफोसिस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर सम्मेलन कक्ष में काम कर रही थी जबकि उनकी टीम के 2 सदस्य बेंगलुरु से ऑनलाइन थे।

अधिकारी ने कहा कि उनके मैनेजर उन्हें फोन करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। इसके बाद प्रबंधक ने एक सुरक्षा गार्ड से जाकर उनका पता लगाने के लिए कहा और जब सुरक्षा गार्ड उन्हें देखने पहुंचा, तब वे सम्मेलन कक्ष में अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ी मिलीं। पुलिस ने बताया कि धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है तथा पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है। 
 
इस बीच इंफोसिस ने यहां एक बयान में कहा कि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना और अपनी एक सहयोगी को खो देने पर दुखी और स्तब्ध हैं। हमारी संवेदनाएं कर्मचारी के परिवार और दोस्तों के साथ हैं। हम जांच में पुलिस का सहयोग करने और कर्मचारी के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। (भाषा)  
Show comments

जरूर पढ़ें

मालेगांव विस्फोट मामला : 17 साल बाद सुनवाई पूरी, 323 गवाह, 34 बयान से पलटे, NIA की अदालत ने क्या सुनाया फैसला

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने SC पर उठाए सवाल, धार्मिक युद्ध भड़का रहा सुप्रीम कोर्ट, बंद कर देना चाहिए संसद भवन

1 साल तक नियमित बनाए शारीरिक संबंध, मैसेज ने उड़ाए होश, ब्वॉयफ्रेंड निकला भाई

Mustafabad Building Collapse : कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई 20 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत, 11 की मौत, चौंकाने वाला कारण

क्या Maharashtra में BJP पर भारी पड़ेगा हिन्दी का दांव, क्या 19 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे फिर होंगे एकसाथ

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त, पानी में बहे वाहन

रामबन में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, 100 से अधिक लोगों को बचाया गया

महंगा पड़ा ब्यूटी पार्लर जाना, गुस्से में पति ने काट दी चोटी

लद्दाख में थ्री डी प्रिंटिंग से बन रहे सेना के बंकर

कश्‍मीर में मौसम का कहर, एक तूफान में कश्‍मीरियों की सालभर की कमाई चली गई

अगला लेख