कैंसर से लड़ने में मदद कर रहा है योग

कैंसर पीड़ित फिल्म प्रोड्यूसर महिमा शर्मा का योग

Webdunia
शनिवार, 20 जून 2015 (17:07 IST)
जब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है तो यह उनकी खुशहाल जिंदगी के लिए बहुत बड़ा झटका था लेकिन वे हिम्मत नहीं हारीं। यह सब कुछ अचानक हुआ कि उज्जैन में पंडित राधेश्याम के एक कैंप में अपनी कीमोथैरिपी के दौरान ही उन्होंने योग सीखा और बदल गया उनका जीवन। योग ने उनके भीतर जीने की एक नई चाहत और ऊर्जा भर दी। फिर क्या था वह खुद से जुड़ती गईं और योग होता गया।
महिमा शर्मा को जब योग की महिमा के बारे में पता चला तो वह नियमित योग करने लगीं। लगभग 24 मिनट के योग सत्र में उनके लिए सूर्य नमस्कार और प्राणायाम सबसे लाभदायक सिद्‍ध हुआ। 
 
फिल्म प्रोड्यूशर महिमा शर्मा से जब वेबदुनिया ने बात की तो यह हैरान कर देने जैसा था कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिला कैसे इतनी ऊर्जा से भरकर बात कर सकती है? उनसे बात करते वक्त जरा भी नहीं लगा कि उनको किसी तरह का रोग है।
महिमा ने कहा कि कैंसर रोगियों के लिए प्राणायाम और मेडिटेशन सबसे लाभदाय होता है। दरअसल, कीमोथैरेपी के बाद आपकी स्ट्रैंथ घट जाती है और आप शारीरिक रूप से भी कमजोर महसूस करते हैं ऐसे में आपका आत्मविश्वास भी कम होने लगता है, लेकिन प्राणायाम का एक छोटा-सा प्रयास आपके भीतर ऑक्सीजन के लेवल को इस कदर बढ़ा देता है कि आप एक और जहां अपनी खोई हुई ताकत फिर से हासिल कर लेते हैं वहीं आप दवाइयों के साइड इफेक्ट से भी बच जाते हैं। दूसरी ओर मेडिटेशन आपके दिमाग को शांत रखकर आपकी सोच को सकारात्मक बनाता है।
महिमा का कहना है कि जिन लोगों को कुछ नहीं हुआ है, नार्मल हैं या जो हेल्दी हैं वे लोग तो योग करते ही हैं लेकिन मेरा मानना है कि जिन लोगों का ट्रीटमेंट चल रहा है उनको जरूर योग करना चाहिए। हालांकि अकसर लोग यह सोचते हैं कि अभी तो ट्रीटमेंट चल रहा है तो ऐसे में कैसे योग कर सकते हैं। जब ठीक हो जाएंगे तब योग करेंगे, तो मेरा ऐसे लोगों से कहना है कि योग आपके ट्रीटमेंट में मदद करेगा। ऐसे समय ही आपको योग करने की ज्यादा जरूरत होती है।
जब उनसे पूछा गया कि योग करने से आपको कितना फायदा हुआ तो उन्होंने कहा कि इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। डिप्रेशन पूरी तरह से खत्म हो गया है। कीमोथैरेपी से होने वाले साइट इफेक्ट से भी सुरक्षित रही। मेरी ऊर्जा का लेवल पहले की तरह ही है और मैं आज भी आम लोगों की तरह काम करती हूं। पहले की अपेक्षा अब में जिंदगी को ज्यादा एंजॉय करती हूं।
महिमाजी ने एक बात अच्छी कही कि योग बिना दवाई के मेडिकेशन है। हाल ही में उन्होंने एक फिल्म 'खटारा' को प्रोड्यूस किया है। अपनी फिल्म की व्यस्तता के चलते महिमा ने बीच में योग करना छोड़ दिया था। लेकिन अब वे दीप्ति गामी की क्लास में नियमित योग करती हैं। महिमा पिछले डेढ़ वर्ष से योग कर रही हैं। उनके आत्मविश्‍वास को देखकर लगता है कि वे निश्चित ही कैंसर को मात दे ही देंगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लगाई फटकार, कहा आप बड़े राजमार्ग बना रहे हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में लोग मर रहे

विजय दिवस के अवसर पर रूस ने की 8 से 10 मई को यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा

Pakistan के वजीरिस्तान में ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद 1 हजार से अधिक भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे, 800 से अधिक पाकिस्तानी स्वदेश लौटे