मधुर भंडारकर को महाराष्ट्र सरकार ने दी सुरक्षा

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (00:28 IST)
मुंबई। फिल्मकार मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म ‘इंदु सरकार’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को उन्हें सुरक्षा प्रदान की। आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का कांग्रेस ने विरोध किया है और कहा है कि इसमें इंदिरा गांधी और उनके पुत्र संजय गांधी को गलत तरह से चित्रित किया गया हो सकता है।
 
भंडारकर को कांग्रेसियों के गुस्से की आशंका में पुणे और नागपुर में ‘इंदु सरकार’ के प्रचार कार्यक्रमों को निरस्त करना पड़ा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सहमति के बिना फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे।
 
भंडारकर के करीबी सूत्रों के अनुसार, उन्हें सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है जिसमें फिल्म रिलीज होने तक उनके साथ दो सुरक्षाकर्मी रहेंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस ने भंडारकर को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है।
 
आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का कांग्रेस ने विरोध किया है और कहा है कि इसमें इंदिरा गांधी और उनके पुत्र संजय गांधी को गलत तरह से चित्रित किया गया हो सकता है।
 
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम ने मांग की कि फिल्म का प्रदर्शन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने होना चाहिए, ताकि गांधी परिवार को अपमानजनक तरीके से दिखाने की उनकी आशंकाओं को दूर किया जा सके।
 
कल नागपुर में ‘इंदु सरकार’ के एक संवाददाता सम्मेलन को रद्द करना पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इससे एक दिन पहले पुणे में भी फिल्म से जुड़े एक कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था। वहां भी कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था। भंडारकर ने तब ट्वीट किया था कि पुणे में उनकी टीम होटल के कमरे में बंधक की तरह फंसी रही।
 
कल उन्होंने ट्विटर पर राहुल गांधी के लिए लिखा, प्रिय @ऑफिस ऑफ आरजी, पुणे के बाद मुझे सोमवार को नागपुर में संवाददाता सम्मेलन को निरस्त करना पड़ा। क्या आप इस गुंडागर्दी को मंजूर करते हैं। क्या मैं अपनी अभिव्यक्ति की आजादी रख सकता हूं? फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। (भाषा) 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख