Jammu Kashmir के कटरा में बस में लगी आग, 4 की मौत, 24 झुलसे

Webdunia
शुक्रवार, 13 मई 2022 (19:06 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा इलाके में शुक्रवार को एक बस में आग लग गई जिससे इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। बस में यात्रियों के साथ ही कुछ श्रद्धालु भी सवार थे। अधिकारियों ने बताया यह बस कटरा जा रही थी और इसी दौरान कटरा से 3 किलोमीटर पहले नोमाई के पास इसमें आग लग गई।
 
उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटरा आधार शिविर है। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान घटना में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल का संकेत नहीं मिला है, हालांकि, फॉरेंसिक टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
<

#UPDATE This was not a blast, but a bus tank explosion due to overheating (caused by weather). There are 3-4 casualties. 22 reportedly injured...: Deputy Commissioner Babila Rakwal, Reasi, Jammu & Kashmir pic.twitter.com/vvnBkcAsuc

— ANI (@ANI) May 13, 2022 >
जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने जीएमसी अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा कि कटरा में बस हादसे में लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों का हरसंभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
 
उपराज्यपाल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। 

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?