Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई में 8 मंजिला इमारत के मीटर कैबिन में लगी आग, 14 लोग झुलसे

सीढ़ी के नीचे बने कैबिन में लगी आग

हमें फॉलो करें मुंबई में 8 मंजिला इमारत के मीटर कैबिन में लगी आग, 14 लोग झुलसे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (23:42 IST)
Fire in Mumbai : मलाड इलाके में स्थित 8 मंजिला इमारत के बिजली मीटर कैबिन (meter cabin) में मंगलवार को आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई जिसके कारण अपने फ्लैटों से भाग रहे 14 लोग झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों में एक बच्चा और कुछ बुजुर्ग भी शामिल हैं।

 
सीढ़ी के नीचे बने कैबिन में लगी आग : अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 9.48 बजे सुंदर नगर स्थित गिरनार गैलेक्सी इमारत के प्रवेश द्वार पर बनी सीढ़ी के नीचे बने कैबिन में लगी। उन्होंने कहा कि हालांकि आग पर 10 मिनट से भी कम समय में काबू पा लिया गया, लेकिन आग की सूचना से मची अफरा-तफरी के कारण 14 लोग झुलस गए। ए सभी लोग परिसर से निकलने का प्रयास कर रहे थे।
 
मुख्य अग्निशमन अधिकारी रवीन्द्र अम्बुलगेकर ने कहा कि जब लोगों को आग के बारे में पता चला तो वे इमारत से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी वे झुलस गए। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायलों में 5 वरिष्ठ नागरिक और एक बच्चा शामिल है। अधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में 29 नक्सलियों को मार गिराने के बाद क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह