Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग, 20 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग, 20 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक
, रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (10:18 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज दो में हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में 20 से अधिक झोंपड़ियां जल कर खाक हो गईं।
 
पुलिस ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पहले कपड़ों की कतरन में लगी, जो बाद में झुग्गियों में फैल गई और करीब 20 से 22 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। वहां पर खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।
 
दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 23 मिनट पर मिली, जिसके बाद शुरुआत में दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
 
उसने बताया कि दमकल की कुल 26 गाड़ियों को तैनात किया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। (भाषा)
Photo source : File photo 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी के रास्ते पर राष्ट्रपति बाइडन, कोरोना वायरस की वजह से बेरोजगार हुई महिला से फोन पर की बात