श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के जंगल में भीषण आग लगने से सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए हैं।स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में वन कर्मी आग को बुझाने में लगे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कुछ दिन पहले लगी आग लोलाब समेत कई इलाकों में फैल गई है। आग बुझाने के उपकरणों की कमी और शुष्क मौसम के कारण इसकी लपटों को नियंत्रित करने में दिक्कतें आ रही है।
सूत्रों ने बताया कि मौसम शुष्क होने के कारण इस सप्ताह के शुरुआत में आग कुपवाड़ा के कई इलाकों में फैल गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि दिन-रात आग बुझाने का काम जारी है लेकन अग्निशमन उपकरण की कमी के कारण इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। (वार्ता)