पटना से शेखपुरा जा रही बस में लगी आग, 8 लोग जलकर मरे

Webdunia
शुक्रवार, 26 मई 2017 (09:13 IST)
बिहार के नालंदा जिले के हरनौत में गुरुवार की शाम एक चलती बस में आग लग जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में 10 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बस में 45 से 50 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार यह बस पटना से शेखपुरा जा रही थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर किए जाने की घोषणा की। 
 
बस में आग लगने की ख़बर सुनते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और यात्री नीचे उतरने के लिए भागने लगे। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग और धुएं के कारण बस के पिछले हिस्से में सवार कई लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने बस में लगी आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उनकी सारी कोशिश बेकार गई। बाद में अग्निशमन दस्ते की टीम के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 
 
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पटना रेफर कर दिया है।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आग लगने का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में ज्वलनशील पदार्थ (कार्बाइड) रखा गया था। आशंका है कि बस के इंजन की गर्मी से कार्बाइड की बोरी में आग लगी और उसी आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। (एजेंसी)
Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

LoC : शासक हैं तोप के गोले और उनकी रानियां हैं बंदूकों की गोलियां, बस यहां है मौत का साम्राज्य

JNU ने तुर्की की यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता रद्द, कहा- देश के साथ खड़े हैं

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस मनाएगी जश्न, 21 मई को महाराष्ट्र में निकालेगी तिरंगा यात्रा

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा, पाकिस्तानी सिम पर प्रतिबंध

Operation Sindoor से दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत, टिक नहीं पाए तुर्किए के UAV

अगला लेख