उत्तराखंड के जंगलों में फिर भड़की आग

Webdunia
बुधवार, 18 मई 2016 (18:23 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के चढ़ते पारे से जंगलों में आग फिर सुलगने लगी है और उत्तरकाशी जिले में भड़की आग की लपटों में करीब 180 हैक्टेयर वनभूमि प्रभावित हुई है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्रीधर बाबू अद्दांकी ने बताया कि जिले में 111 स्थानों पर करीब 180 हैक्टेयर वन भूमि आग की चपेट में है।
उन्होंने कहा कि प्रभागीय वन अधिकारियों और वन रेंजरों को आग लगने वाले स्थानों पर तुरंत पहुंचने और जल्दी से जल्दी लपटों पर काबू पाने को कहा गया है। बडकोट के प्रभागीय वन अधिकारी डीके सिंह और पुरोला के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वनाग्नि को बुझाने के लिए धन और उपकरणों की कोई कमी नहीं है और आग को जल्दी ही बुझा लिया जाएगा।
 
मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उत्तराखंड भीषण गर्मी से जूझ रहा है और ज्यादातर जगहों पर तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है। इस साल फरवरी में शुरू हुए 'फायर सीजन' में उत्तराखंड में वनाग्नि की 1,857 घटनाओं में 4,048 हैक्टेयर जंगल नष्ट हो गया था।
 
सिंह ने बताया कि तापमान में उछाल का यह क्रम अभी फिलहाल कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है। देहरादून में मंगलवार को 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। बुधवार को इसके 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में हिंसा पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले- मोहम्मद यूनुस को तत्काल कदम उठाने चाहिए

पदयात्रा के दौरान मालवीय नगर में केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका, आरोपी हिरासत में (वीडियो)

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

महाराष्ट्र चुनाव पर नाना पटोले ने उठाए सवाल, परिणाम को बताया लोकतंत्र की हत्‍या

अगला लेख