कार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, भाजपा नेता समेत तीन मरे

Webdunia
गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (19:01 IST)
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा एक्सटेंशन के थाना बिसरख इलाके में मोटरसाइकल सवार अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार को एक गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस घटना में भाजपा के स्थानीय नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती सुनीति सिंह ने बताया कि गाजियाबाद को नोएडा एक्सटेंशन से जोड़ने वाले रोड पर बहलोलपुर तिगरी गांव के नजदीक फार्च्यूनर गाड़ी पर मोटरसाइकल सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। कार में भाजपा के स्थानीय नेता शिवकुमार समेत तीन लोग सवार थे। बदमाशों के हमले में कार चालक को भी गोली लगी, जिसके बाद कार चालक का नियंत्रण कार पर नहीं रहा और कार डिवाइडर से जा टकराई।
 
कार के रुकने के बाद भी बदमाशों की गोलीबारी जारी रही। इस घटना में कार सवार सभी लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए और लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
 
सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने भाजपा नेता शिवकुमार यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके साथी बल्ली और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
 
भाजपा नेता ग्रेटर नोएडा के बहलोलपुर गांव के निवासी हैं। पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश का मामला भी मान रही है। घटना के बाद ग्रेटर नोएडा इलाके में गए और खौफ का माहौल व्याप्त है मृतकों के परिजन सदमे में है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए घटना के आसपास और गांव में भारी पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार

महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा

शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

क्या पटपड़गंज में चल पाएगा AAP उम्मीदवार का फ्री कोचिंग का दांव

इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: कई राज्यों में कोहरे का कहर, 8 राज्यों में वर्षा की संभावना, IMD का अलर्ट

सैफ अली खान मामले में खुले कई राज, पुलिस को जहांगीर के कमरे से मिली आरोपी की टोपी

डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयार हो रहा है बेचैन यूरोप

तुर्किये के स्की रिसॉर्ट में भीषण आग, 76 लोगों की मौत

LIVE: सैफ अली खान के घर से मिली आरोपी शरीफुल की टोपी, DNA जांच के लिए भेजा

अगला लेख