कार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, भाजपा नेता समेत तीन मरे

Webdunia
गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (19:01 IST)
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा एक्सटेंशन के थाना बिसरख इलाके में मोटरसाइकल सवार अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार को एक गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस घटना में भाजपा के स्थानीय नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती सुनीति सिंह ने बताया कि गाजियाबाद को नोएडा एक्सटेंशन से जोड़ने वाले रोड पर बहलोलपुर तिगरी गांव के नजदीक फार्च्यूनर गाड़ी पर मोटरसाइकल सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। कार में भाजपा के स्थानीय नेता शिवकुमार समेत तीन लोग सवार थे। बदमाशों के हमले में कार चालक को भी गोली लगी, जिसके बाद कार चालक का नियंत्रण कार पर नहीं रहा और कार डिवाइडर से जा टकराई।
 
कार के रुकने के बाद भी बदमाशों की गोलीबारी जारी रही। इस घटना में कार सवार सभी लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए और लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
 
सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने भाजपा नेता शिवकुमार यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके साथी बल्ली और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
 
भाजपा नेता ग्रेटर नोएडा के बहलोलपुर गांव के निवासी हैं। पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश का मामला भी मान रही है। घटना के बाद ग्रेटर नोएडा इलाके में गए और खौफ का माहौल व्याप्त है मृतकों के परिजन सदमे में है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए घटना के आसपास और गांव में भारी पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर दिल्ली के लाल किले में हो रहे सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति की पहल को सराहा

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है

AI का पत्रकारिता पर असर: अवसर या संकट, स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के पत्रकारिता महोत्सव में उठे सवाल

अगला लेख