अमृतसर। अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट को लेकर एक अजीब-सा वाकया हुआ है। बात दरअसल यह है कि अमृतसर एयरपोर्ट से बुधवार को सिंगापुर जा रही फ्लाइट ने तय समय से 5 घंटे पहले ही टेक ऑफ कर लिया और इससे 35 यात्री पीछे छूट गए। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूट एयरलाइन की फ्लाइट को शाम 7 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरनी थी लेकिन उसने कई यात्रियों को छोड़कर 3 बजे ही टेक ऑफ कर लिया। एयरपोर्ट पर अटके लोगों ने जब इस बात पर नाराजगी जतानी शुरू की तो एयर लाइन ने अपना बयान जारी किया है।
जारी बयान में बताया गया कि फ्लाइट के समय में बदलाव को लेकर सभी यात्रियों को मेल किया गया था। कुछ यात्रियों ने अपना मेल चेक नहीं किया जिसके चलते वे समय पर नहीं पहुंच पाए। जो लोग समय पर पहुंचे फ्लाइट उन्हें लेकर चली गई। एयरपोर्ट पर छूटे यात्रियों को 4 घंटे बाद दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया।
Edited by: Ravindra Gupta