पुणे में भारी बारिश का कहर, 11 लोगों की मौत, स्‍कूल-कॉलेज बंद

Webdunia
गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (10:24 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ आने और कटराज कनाल की दीवार गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नाले में 5 लोग बह गए, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस तरह अलग-अलग हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मानसून खत्म होने के कगार पर है, लेकिन महाराष्ट्र में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

खबरों के मुताबिक, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ आने और कटराज कनाल की दीवार गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नाले में 5 लोग बह गए, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस तरह अलग-अलग हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुणे में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर गुरुवार सुबह भी देखने को मिला। कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर पड़े जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बारामती जिले में बाढ़ की आशंका के चलते अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जल स्तर बढ़ने की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

भारी बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित है। भारी बारिश के बाद पुणे और आसपास के क्षेत्रों के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पुणे जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी का ऐलान किया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमों को तैनात किया गया है।

स्थिति से निपटने के लिए कटराज, बारामती और कॉर्पोरेशन ऑफिस में एनडीआरएफ की एक-एक टीम भेजी गई है। भारी बारिश के बाद लोगों को बाहर निकलने और आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव रहा है और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। कटराज टनल को लोगों के लिए खोल दिया गया है लेकिन उनसे सावधानी बरतने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गंभीर हालात पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा, पुणे और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण गईं जानों के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। उन परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। हम हरसंभव सहायता दे रहे हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Law : सुप्रीम कोर्ट वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर करेगा विचार

गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन, किस्मत संवारने की कवायद

कर्नाटक के गृहमंत्री का विवादास्पद बयान, बोले- बड़े शहरों में छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं

CM ममता का इमोशनल दांव, मैं नौकरी गंवाने वालों के साथ, जेल जाने को भी तैयार

दिल्ली छावनी में महिला पर चाकू से सरेआम हमला, पीड़िता और हमलावर अस्पताल में भर्ती

अगला लेख