पुणे में भारी बारिश का कहर, 11 लोगों की मौत, स्‍कूल-कॉलेज बंद

Webdunia
गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (10:24 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ आने और कटराज कनाल की दीवार गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नाले में 5 लोग बह गए, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस तरह अलग-अलग हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मानसून खत्म होने के कगार पर है, लेकिन महाराष्ट्र में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

खबरों के मुताबिक, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ आने और कटराज कनाल की दीवार गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नाले में 5 लोग बह गए, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस तरह अलग-अलग हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुणे में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर गुरुवार सुबह भी देखने को मिला। कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर पड़े जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बारामती जिले में बाढ़ की आशंका के चलते अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जल स्तर बढ़ने की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

भारी बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित है। भारी बारिश के बाद पुणे और आसपास के क्षेत्रों के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पुणे जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी का ऐलान किया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमों को तैनात किया गया है।

स्थिति से निपटने के लिए कटराज, बारामती और कॉर्पोरेशन ऑफिस में एनडीआरएफ की एक-एक टीम भेजी गई है। भारी बारिश के बाद लोगों को बाहर निकलने और आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव रहा है और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। कटराज टनल को लोगों के लिए खोल दिया गया है लेकिन उनसे सावधानी बरतने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गंभीर हालात पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा, पुणे और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण गईं जानों के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। उन परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। हम हरसंभव सहायता दे रहे हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

Adani Group से जुड़े घोटालों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, दिया यह बयान...

मेरठ में मां-बेटी से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी युवक गिरफ्तार

दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में बम की खबर से सनसनी, पुलिस पहुंची

pune car accident: आरोपी नाबालिग के पिता को ले जा रहे पुलिस वाहन पर फेंकी स्याही

अगला लेख