Maharashtra: नांदेड़ के कई हिस्सों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, लोगों को सुरक्षित निकाला

Webdunia
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (17:01 IST)
rain in nanded: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नांदेड़ (Nanded) जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ (flood) जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसके चलते बिलोली तहसील के 12 गांवों से करीब 1,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे की अवधि में नांदेड़ की बिलोली तालुका के आदमपुर क्षेत्र में सबसे अधिक 213.75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि हरनाली, मचनूर, बिलोली, गोलेगांव, अराली, कसाराली, बेलकोनी, कुंडलवाड़ी और गंजगांव समेत 12 गांवों के लगभग 1,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लगातार बारिश के कारण इन गांवों में पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
 
संभागीय आयुक्तालय की रिपोर्ट में कहा गया कि मराठवाड़ा के 468 में से 40 सर्कल क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई जिनमें नांदेड़ जिले के 36 क्षेत्र शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे की अवधि में आदमपुर क्षेत्र में 213.75 मिलीमीटर और नारंगल बुद्रुक क्षेत्र में 210.75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
इसमें कहा गया कि 18 सर्कल क्षेत्रों में 100-200 मिलीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई तथा अन्य 16 क्षेत्रों में 65-100 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई, वहीं 24 घंटे में लातूर जिले के जलकोट में 83 मिलीमीटर और हिंगोली जिले के अखाडा में 94.50, तेम्भुर्नी में 78.75, येहलेगांव में 85.75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
अत्यधिक बारिश के कारण गुरुवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर नांदेड़ शहर के पास स्थित विष्णुपुरी बांध का एक गेट खोलना पड़ा था। इस दौरान 12,924 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर गेट को बंद कर दिया गया।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू की कोशिश, 2 मंत्री समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

संक्रामक रोगों के लिए केरल सरकार की चेतावनी, अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य

तकनीकी गड़बड़ी मामले में अब Share Market के MD, CTO पर नहीं लगेगा जुर्माना

मेरठ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट, CCTV में कैद हुआ बदमाश

अगला लेख
More