सरयू नदी की बाढ़, 110 गांव प्रभावित

Webdunia
मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (13:12 IST)
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी के बढ़ते जल स्तर और तेज कटान के चलते 110 गांव प्रभावित हैं, जिनमें 10 गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं।
 
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरयू नदी का रुख बढ़ाव की ओर है। बढ़ते जलस्तर से बाढ़ के पानी में कल्याणपुर, सूबिका बाबू, भरथापुर, भुअरिया, सहजौरा पाठक, सतहा, बलुहिया, खजान्ची का पुरवा समेत 10 गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि पिपरपाती गांव के पास 25 मीटर से अधिक लंबाई में कटान हो रहा है। कलवारी रामपुर तटबंध पर बना ठोकर नम्बर 06 क्षति ग्रस्त हो गया है। ठोकर बी और सी पर भी तेजी से कटान हो रहा है। टेगरिया राजा गांव भी कटान से प्रभावित है।
 
सूत्रों ने बताया कि खलवापुर गांव नदी की धारा में विलीन होने की स्थित में है। यहां के नागरिक बन्धों पर शरण लिए हुए है। दिलाशपुर गांव के सामने तेज कटान हो रहा है। नदी के पानी का दबाव कटरिया चांदपुर बंधे पर बना हुआ है।
 
बाढ़ और कटान से प्रभावित ग्रामों में पशुओं के चारे, मनुष्यों के पेयजल का गम्भीर संकट पैदा हो गया है। सरयू नदी की धारा अयोध्या से सीधे लोलपुर गौरिया नयन बांध से टकरा रही है। इन गांवों की खेती की जमीन नदी की धारा में समा गई है। बाढ़ से जिले के दुबौलिया और विक्रमजोत ब्लाक के छह हजार एकड़ से अधिक बोई गई फसलें बर्बाद हो गई है।
 
सूत्रों ने बताया है कि नागरिकों के सहायतार्थ 15 नावें लगाई गई हैं। बाढ़ खंड कार्य के अधिकारियों को संवेंदनशील स्थलों पर नजर रखने और बचाव कार्य के प्रति सजग रहने का निर्देश दिए गए हैं। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

ऑटो मोबाइल सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ की मार, आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क

हीरानगर के सन्‍याल से भागे आतंकियों से 4 दिनों के बाद जुठाना में मुठभेड़

गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को पेंसिल शार्पनर से किया घायल, जानिए क्या है मामला?

बंगाल में भाजपा नेता अर्जुन सिंह के घर के बाहर गोलीबारी, किसने चलाई गोलियां?

Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना

अगला लेख