नवसारी में बाढ़ का पानी घुसा, पूर्णा नदी उफान पर, बंद हुआ हाईवे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (22:44 IST)
Flood in Navsari: गुजरात के नवसारी में ऊपरी इलाकों में मूसलधार बारिश के कारण पूर्णा नदी उफान पर है। नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। खतरे का स्तर 23 फुट है, जो फिलहाल 28 फुट तक पहुंच गया है। इसके चलते नवसारी शहर के 10 इलाकों में बाढ़ का पानी भर जाने से लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। घर हों या दुकानें हर जगह 5 से 7 फुट तक पानी भर गया है। नवसारी-सूरत हाईवे समेत कई अन्य सड़कें बंद हो गई हैं। सूरत, वडोदरा के बाद अब नवसारी में बाढ़ की स्थिति हैं।
 
कई सोसायटियों में पानी भरा : नवसारी जिले में अभी भारी बारिश नहीं हुई है, लेकिन डांग समेत ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण नवसारी जिले में आफत पहुंच गई है। शहर के भेंसाड खाड़ा इलाके में पूर्णा नदी उफान पर है। गढ़ेवान, मोरलो, पुरानी मच्छी मार्केट, कमेला दरवाजा, रंगून नगर, मिथिला नगरी, शांतादेवी रोड आदि इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। इसलिए हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। शहर के कालियावाड़ी इलाके में स्थित शांतिवन सोसायटी में पानी भरने के कारण कई लोग घर की पहली मंजिल पर रहने को मजबूर हो गए हैं।
 
2200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा : पूर्णा नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए लोगों से सहयोग की अपील की गई है। नवसारी-सूरत को जोड़ने वाले राजमार्ग पर भी पूर्णा नदी का पानी आ गया है, इसलिए इसे बंद कर दिया गया है। फिलहाल नवसारी शहर का सूरत से संपर्क बंद हो गया है। नवसारी में बाढ़ की स्थिति को लेकर जिला कलेक्टर क्षिप्रा अग्रे ने कहा कि पूर्णा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है।

नवसारी शहर में 2200 लोगों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित किया गया है। इस शेल्टर होम में लोगों की सुरक्षा के लिए 15 मेडिकल टीमें तैनात हैं। 10 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया है। शहर में बाढ़ प्रभावित 17 सड़कें बंद कर दी गई हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

क्या ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, क्या है भारत सरकार का रुख?

मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, ये दस्‍तावेज होंगे जब्‍त, दिल्‍ली में भी बीजेपी विधायक ने उठाई मांग

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

1 अप्रैल से 4 रुपए महंगा होगा दूध, जानिए कहां होगी बढ़ोतरी...

CM पुष्कर सिंह धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को दिए नियुक्ति-पत्र

अगला लेख