Festival Posters

UP : प्रयागराज में बाढ़ का कहर, मंत्री नंदी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

हिमा अग्रवाल
रविवार, 3 अगस्त 2025 (21:05 IST)
Prayagraj Weather Update News : प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जल स्तर तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है, जिससे जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बन गई है। दोनों ही नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसके चलते एक दर्जन से अधिक मोहल्ले और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। ग्रामीण का घर जलमग्न हो गया है और खेतों में खड़ी फसल डूब गई है। क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है, कई गांवों का संपर्क मार्ग जलमग्न हो जाने के कारण टूट गया है, जिससे चलते लोग मजबूरी में नाव के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच रहे हैं।

बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने आज जलमग्न क्षेत्रों में पहुंचे, उन्होंने बाढ़ की विकट स्थित का दौरा किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने राहत शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और प्रभावित लोगों को समय से भोजन, पानी, दवा और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

मंत्री नंदी ने मौके पर पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाते हुए राहत सामग्री का वितरण भी किया, जिसमें राशन, दवाइयां, पीने का साफ पानी और दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थीं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और सरकार का प्रयास है कि हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।

प्रशासन की तरफ से राहत व बचाव कार्य चल रहा है, लेकिन नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते प्रशासन चिंतित है। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि जिन इलाकों में जल स्तर बढ़ रहा है और उसके आसपास के लोग भी सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, जान की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, इसलिए लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तानी सेना अल्लाह की फौज, दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल में बदल जाती, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर आपको हंसी आएगी

महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्माई, महायुति में खटपट, किस बात को लेकर नाराज हैं शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

470 ड्रोन, 48 मिसाइलें... रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले- काफी नुकसान हुआ

iPhone की चोरी और खोने पर ना घबराएं, Apple ने शुरू हुआ एक नया प्लान

WhatsApp के 3.5 अरब यूजर्स क्यों खतरे में, क्या डेटा हो गया लीक, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

सभी देखें

नवीनतम

G-20 शिखर सम्मेलन शामिल होने दक्षिण अफ्रीका जाएंगे PM मोदी, जानिए भारत कैसे लिखेगा कूटनीतिक इतिहास

UP में स्मार्ट मीटर बने उपभोक्ताओं की सुविधा का नया आधार, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में मिल रही विश्‍वस्‍तरीय सेवा

नीतीश कुमार के शपथ समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Delhi : किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

अगला लेख