त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन प्रवेश : राज ठाकरे ने कहा- फैसला स्थानीय लोगों पर छोड़ देना चाहिए

Webdunia
शनिवार, 20 मई 2023 (20:13 IST)
Forcible entry case in Trimbakeshwar temple : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि नासिक के लोगों को त्र्यंबकेश्वर मंदिर के उस मुद्दे पर फैसला लेना चाहिए, जिसमें किसी पृथक धर्म के कुछ लोगों ने पास की दरगाह से जुड़ी एक परंपरा के हिस्से के रूप में 13 मई को अगरबत्ती जलाने के लिए मंदिर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की थी।

गौरतलब है कि 13 मई की इस घटना के बाद मंदिर के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जबकि महाराष्ट्र सरकार ने जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।

ठाकरे ने कहा, त्र्यंबकेश्वर का मुद्दा स्थानीय निवासियों का है और उन्हें निर्णय लेना चाहिए। बाहरी लोगों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। अगर कोई परंपरा वर्षों से चली आ रही है तो उसे रोकना ठीक नहीं है। क्या हमारा धर्म इतना कमजोर है कि अगर कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति मंदिर में प्रवेश करता है तो वह अपनी पवित्रता और दिव्यता खो देगा।

उन्होंने कहा, देश में कई मंदिर और मस्जिद हैं जहां (विभिन्न धर्मों के) लोगों के बीच आपसी समझ है। मुंबई में माहिम थाने के कांस्टेबल माहिम दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं। दूसरी ओर, हमारे कुछ मंदिरों में केवल एक जाति विशेष के लोगों को ही जाने की अनुमति है।

ठाकरे ने कहा कि तट के किनारे पड़ने वाली और ऐतिहासिक किलों में स्थित मस्जिदों और अनधिकृत दरगाहों पर लाउडस्पीकर लगाए जाने जैसे विवादित मुद्दों से निपटना चाहिए, न कि इसे दंगों का कारण बनने वाली समस्याओं में तब्दील कर दिया जाना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने भी मस्जिदों और दरगाहों का दौरा किया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

मध्यप्रदेश में 30 मार्च से शुरु होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, बोले CM डॉ. मोहन यादव, अभियान बनेगा जन आंदोलन

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

प्राइवेट पार्ट में फंसा वॉशर, फायर फाइटर ने रिंग कटर की मदद से निकाला

अगला लेख