Jharkhand : सोरेन फैमिली पर कोरोना का कहर, शिबू सोरेन समेत 8 लोग वायरस संक्रमण की चपेट में

Webdunia
शनिवार, 22 अगस्त 2020 (15:25 IST)
रांची। झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemat Soren) के पिता एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) अध्यक्ष 76 वर्षीय शिबू सोरेन (Shibu Soren) एवं उनकी पत्नी रूपी समेत उनके आवास के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद वे सब होम क्वारंटाइन में हैं जबकि मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री आवास पर रह रहे उनके परिजनों की कोरोना संक्रमण की जांच एक बार फिर सोमवार को की जाएगी।
ALSO READ: कोरोना का कहर, देश के 3 राज्यों में 24 घंटों में 533 मरीजों की मौत
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि 76 वर्षीय शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रुपी सोरेन समेत शिबू के परिवार एवं कार्यालय के 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई । उनकी जांच ट्रूनेट मशीन से की गई।शिबू सोरेन और उनके परिजनों तथा सहयोगियों के कुल 29 नमूने शिबू के आवास से जांच के लिए एकत्रित किए गए थे जिनमें से 7 में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिबू सोरेन और उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब एक बार फिर उनके बेटे तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा उनके साथ मुख्यमंत्री आवास में रह रहीं उनकी पत्नी तथा अन्य परिजनों की भी सोमवार को कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। हेमंत और उनकी कैबिनेट के दस सहयोगी पहले से ही होम क्वारंटाइन में हैं, क्योंकि 18 अगस्त को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उनके साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए थे जिन्हें उसी दिन रात्रि में कोरोना संक्रमित पाया गया था। बन्ना गुप्ता यहां रिम्स में भर्ती हैं और वहीं उनका इलाज चल रहा है।
 
सूत्रों ने बताया कि शिबू और उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमण के बाह्य लक्षण नहीं हैं लिहाजा उन्हें गृह पृथकवास में रखा गया है। इस बीच झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 297 पर पहुंच गया है जबकि शुक्रवार की देर रात तक संक्रमण के 1258 नए मामले सामने आए थे जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 28,196 हो गई है जिनमें से 18,372 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और 9,527 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

अगला लेख