कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया से अभद्र व्यवहार, फेसबुक पर पोस्ट की दर्दनाक दास्तां

Webdunia
बुधवार, 19 जून 2019 (08:21 IST)
कोलकाता। मॉडल से अभिनेत्री बनीं उशोशी सेनगुप्ता ने आरोप लगाया है कि काम से घर लौटने के दौरान कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने जवाहरलाल रोड क्रॉसिंग के निकट उनका पीछा किया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उशोशी ने 2010 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था।
 
पुलिस ने इस घटना के संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर हुई थी। ये गिरफ्तारियां सेनगुप्ता द्वारा लिए गए फोटोज और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है।
 
सेनगुप्ता का दावा है कि वह एक एप बेस्ड कैब से अपनी एक सहकर्मी के साथ घर लौट रही थीं। इसी दौरान उनकी कार को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी और वे कार चालक को बाहर निकालकर पीटने लगे।
 
उशोशी ने इस मामले पर फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कार के टूटे शीशे की भी एक तस्वीर शेयर की है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

फेसबुक पोस्ट में उशोशी ने बताया है कि रात को जब वह अपने कलीग के साथ घर जा रही थी तब एक बाइक पर बिना हेलमेट पहने लड़के आए और उबर को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर पर चिल्लाना शुरू कर दिया और उसे बाहर खींच लिया और पीटने लगे। उशोशी ने बताया कि वह पास के पुलिस स्टेशन पर मदद के लिए पहुंची तो पहले तो पुलिसवाले ने ये कहकर आने से इनकार कर दिया कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसके बाद जब घटनास्थल पर पुलिसवाला आया तो एक लड़के ने उसे धक्का दिया और वहां से भाग गए।

उशोशी ने अपनी पोस्ट में बताया कि शिकायत दर्ज करने के दौरान कैसे पुलिस ने उन्हें नियम-कायदे बताती रही और ड्राइवर की शिकायत दर्ज करने से भी इनकार कर दिया।

इस पर कोलकाता पुलिस ने ट्विटर लिखा कि हमने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

मस्जिद के वकील वारसी का स्पष्टीकरण, जुमा मस्जिद नाम से गलत बोर्ड भेजा गया

सीएम हेल्‍पलाइन में बढ़ा लोगों का भरोसा, 17 हजार से ज्‍यादा शिकायतें दर्ज, विभागों को क्‍यों नहीं दिख रही लोगों की तकलीफें

CWC में बोले शशि थरूर, कांग्रेस को होना चाहिए आशा और सकारात्मक विमर्श की पार्टी, मतदाताओं का समर्थन फिर से करें हासिल

LIVE: दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट पहुंचे कपिल मिश्रा

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, भारत सरकार ने Rafale M जेट की खरीद को दी मंजूरी

अगला लेख