मप्र सरकार किसानों की मौत का मुआवजा देगी 10 लाख रुपए

Webdunia
मंगलवार, 6 जून 2017 (19:03 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार शाम को कहा कि मंदसौर में गोली लगने से जिन 5 किसानों की मौत हुई है, उसका सरकार 10 लाख मुआवजा देगी। किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को पहले प्रदेश सरकार ने पांच-पांच लाख रुपए देने का फैसला लिया था लेकिन अब मुआवजा राशि दोगुनी कर दी गई। 
 
मध्यप्रदेश सरकार ने यह भी फैसला किया है कि मंदसौर में फायरिंग में हुई पांच किसानों की मौतों की न्यायिक जांच करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने फायरिंग के पीछे कांग्रेस की साजिश बताते हुए आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस किसान आंदोलन को सियासी रंग दे रही है। 
 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में किसानों प्रदर्शन उग्र होने के साथ ही साथ हिंसक भी होता जा रहा है। किसान आंदोलन को रोकने में शिवराज सरकार बुरी तरह फेल हुई है। मंदसौर में मंगलवार को प्रदर्शनकारी गुट द्वारा बसों में तोड़फोड़ व आग लगाए जाने के बाद मौके पर पहुंची सीआरपीएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। इस दौरान वहां गोलीबारी भी हुई। तीन किसानों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते हुई।  
 
किसानों के आंदोलन को उग्र होते देख उज्जैन संभाग के आसपास के जिलों में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है।  सूत्रों के अनुसार मंदसौर नीमच रोड पर बही के पास गुस्साए किसानों ने 10 से ज्यादा ट्रकों में आग लगा दी। उन्होंने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर पथराव भी किया। हालात बेकाबू होने पर सीआरपीएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी।  प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सीआरपीएफ द्वारा की गई फायरिंग से किसानों की मौत हो गई। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  
Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

जाकिर नाइक से प्रभावित गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी, बम बनाने में माहिर है : आंध्रप्रदेश पुलिस का खुलासा

ब्रिटेन में नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म, भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद

Devendra Fadnavis : उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का कटाक्ष, विजय रैली में रुदाली भाषण

लाडली योजना में कितनी घट गई महिलाओं की संख्‍या, RTI में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कौन हैं अव‍लोकितेश्वर, बौद्ध धर्म और दलाई लामा से क्या है इनका संबंध

अगला लेख