विवादों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सोलंकी ने की सक्रिय राजनीति से विराम लेने की घोषणा

Webdunia
शुक्रवार, 3 जून 2022 (17:13 IST)
अहमदाबाद। अपने वैवाहिक जीवन के विवादों को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ने आज कहा कि वह कुछ समय के लिए सक्रिय राजनीति से विराम ले रहे हैं।

गुजरात के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय माधव सिंह सोलंकी के बेटे भरत सिंह सोलंकी (69) को हाल में कथित तौर पर उनकी पत्नी श्रीमती रेशमा सोलंकी ने उनकी प्रेमिका के घर पर जाते समय पकड़ा था। सोलंकी के गृहनगर आनंद की इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया में ख़ासा वायरल हुआ था।

सोलंकी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह अपनी पहली पत्नी से, जो उन्हें केवल बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं, से तलाक़ मिलने की राह देख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की रुचि केवल उनकी धन-संपत्ति में है। जब वह कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते गंभीर रूप से बीमार थे तो वह यह सोच रही थी की उनकी मौत हो जाए।

उन्होंने कहा कि उनका उनकी पत्नी के साथ 15 साल से कोई संबंध नहीं है। हालांकि वैवाहिक विवाद हर जगह होते हैं पर वह अपने घर के मामले में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहना चाहते थे। अब वह विवश होकर इस पर चर्चा कर रहे हैं।

वह 1992 से राजनीति में हैं और केंद्रीय मंत्री से लेकर पार्टी के प्रदेश प्रमुख तक रहे हैं। अब उनके विरोधी निजी बातों को उछालकर उनका 30 साल का राजनीतिक जीवन समाप्त करने की साज़िश कर रहे हैं।
 
सोलंकी ने कहा कि वह उक्त युवती के घर आइसक्रीम खाने गए थे, पर बात का बतंगड़ बना दिया गया। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व सोलंकी के सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थामने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख