बुलंदशहर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन जुटाने के बहाने फर्जी रसीद बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक छापाखाने के मालिक सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किताबों की बाइंडिंग करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद रैकेट का पता चला। उस व्यक्ति को बाइंडिंग के लिए राम मंदिर के निर्माण के लिए धन जुटाने के लिए बनाई गईं फर्जी रसीदों के कई बंडल मिले थे।
व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की और दो खुर्जा निवासियों दीपक ठाकुर और उसके रिश्तेदार राहुल को गिरफ्तार किया गया, जिसने छपाई का आदेश दिया था। एसएसपी ने कहा कि पुलिस को छापाखाने के मालिक इखलाक खान की भी तलाश है, जो इस समय फरार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।(भाषा)