अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सम्मान समारोह

संदीप श्रीवास्तव
सोमवार, 16 जून 2025 (11:11 IST)
Ayodhya Dham Trust: सामाजिक संस्था अयोध्या धाम चैरिटेबेल ट्रस्ट, अयोध्या द्वारा फादर्स डे के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य का परीक्षण शहर के प्रमुख समाजसेवी डॉ. जावेद अख्तर के द्वारा किया गया।  डॉ. अख्तर ट्रस्ट के संरक्षक भी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरी खुशकिस्मती है कि ट्रस्ट के अध्यक्ष ने हमें स्वास्थ्य शिविर लगाने का मौका दिया। 
 
इस अवसर डॉ. जावेद ने कहा कि जब सूरज निकलता है तो उसकी बहुत लोग पूजा-अर्चना करते हैं, किन्तु ढलते हुए सूरज को कोई याद नहीं करता है। वक़्त गुजर जाता है, जो बड़े एक्टिव लोग थे वो शिथिल पड़, बीमारियों ने उन्हें घेर लिया। बच्चों ने साथ दिया नहीं दिया। ऐसे वक्त में उन्हें अगर थोड़ा सहारा दिया जाए, उनका हाथ पकड़कर कोई उनसे पूछे कि तुम्हारा हाल क्या है,  तुम्हें किस चीज की जरूरत है तो शायद उनके मन को भी बड़ी सांत्वना होगी। ये स्वास्थ्य शिविर उन्हीं के लिए लगाया गया है। हम उनकी जांच कर सकें व उनकी तकलीफों को दूर करने का छोटा सा प्रयास कर सकें। 
 
डॉ. जावेद ने फादर्स डे के मौके पर उन सभी बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि जिनके माता-पिता वृद्ध हैं, वो इस बात को समझें कि वो गुजरे हुए वक्त के लोग हैं, उनको सहारा देने की जरूरत है। उनकी बुरी लगने वाली बातों को किनारा करते हुए उन्हें आगे बढ़ाएं। क्योंकि उन्होंने जिस तरह अपनी सारी जिंदगी उनको पालने-पोषने में लगाई है, उसी तरह इनकी भी देखरेख करें ताकि उनका शेष जीवन सुकून से गुजरे। 
 
कार्यक्रम के मे मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू सभापति जिला सहकारी बैंक ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा, ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजक मनीष मौर्य, उपाध्यक्ष सचिन सरीन, उपाध्यक्ष मंजूर खान, कोषाध्यक्ष एकता टंडन ने मुख्य अतिथि को पटका पहनाकर तथा बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि पिता का स्थान प्रभु से बड़ा है। पिता की त्याग, तपस्या,  वात्सल्य अतुलनी है। दुनिया में पिता ही एक ऐसे होते हैं जो चाहते हैं कि उनका पुत्र उनसे कहीं अधिक प्रगति करे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट जोखू प्रसाद तिवारी व अरविंद कुमार सिंह एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन को पटका पहनाकर पुणेकर स्मृति चिन्ह देकर 'पिताश्री' सम्मान से सम्मानित किया। 
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि पिता से अच्छा मार्गदर्शन और कोई नहीं हो सकता।  पुत्र को पिता की सेवा निस्वार्थ भाव से सबसे बड़ा धर्म समझकर करनी चाहिए। क्रिस्टल हॉस्पिटल के प्रमुक व समाजसेवी डॉ जावेद अख्तर व उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर पी जावेद ने इस मौके पर 117 बुजुर्गों की निशुल्क जांच की। कार्यक्रम में ट्रस्ट की सदस्य विनीता कुशवाहा कवयित्री ने पिता पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत किया कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक श्रीराम भाई व संचालन ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया।

कार्यक्रम में जोखू प्रसाद तिवारी, अरविंद कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह, ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष मंजूर खान, उपाध्यक्ष सचिन सरीन, उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष एकता टंडन, सचिव पूनम शर्मा, संरक्षक डीएन वर्मा, उमेश चंद इंजीनियर, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला, धर्म सेवा के संयोजक संतोष दुबे, पूर्व पार्षद दिलीप यादव, मंसाराम यादव, कंचन राठौर, मीना श्रीवास्तव,  विनोद कुमार शर्मा, राजकुमार जायसवाल, परमजीत कौर, रेखा शर्मा, आशीष कौर, सरदार इंद्रप्रीत सिंह बेदी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

आंध्रप्रदेश में बड़ा हादसा, ग्रेनाइट खदान में गिरी चट्टान, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत

पंजाब में खोले जाएंगे 200 नए 'आम आदमी क्लीनिक', मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ऐलान

CM देवेंद्र फडणवीस का राज ठाकरे पर पलटवार, बोले- आपको भी गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन...

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच भावनाओं का मजाक : आदित्य ठाकरे

भाजपा का पलटवार, तेजस्वी यादव ने 2 मतदाता पहचान पत्र रखकर अपराध किया

अगला लेख