भूत मांगता है मिनरल वॉटर और शराब...

Webdunia
शिमला। हिमाचल प्रदेश की वादियां जितनी सुंदर हैं उतनी ही खतरनाक भी हैं। हिमाचल में एक ऐसी जगह है जहां एक खास भूत रहता है। यहां से निकलने वाले लोग इस भूत के लिए मिनरल वॉटर, शराब और सिगरेट रखकर ही आगे जाते हैं। अब आपको लग रहा होगा कि आखिर यह सारी चीजें इस भूत के लिए क्यों रखी जाती हैं ?
हिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह रास्ते पर ये भूत रहता है जिसका नाम है ‘गाटा लूप्स’, जो करीब 17,000 फीट की ऊंचाई पर वीरान पहाड़ी और खामोशी के बीच बसा है। यहीं पर है भूत का एक छोटा सा घर। इस डरावनी जगह पर कोई जाता ही नहीं है और जो लोग इस जगह से गुजरते हैं वह इस रहस्यमय स्थान के सामने मिनरल वॉटर, शराब और सिगरेट रखकर ही आगे जाते हैं।
 
करीब डेढ़ दशक पहले इस स्थान पर एक ट्रक खराब हो गया था। सर्दी का मौसम शुरू हो रहा था। हल्की बर्फबारी हो रही थी। ट्रक ड्राइवर, क्लीनर को ट्रक में ही छोड़ मदद के लिए गांव पैदल चला गया। इस स्थान से उस गांव की दूरी करीब 40 किलोमीटर के आसपास थी। इस दौरान मौसम और खराब हो गया तथा भारी बर्फबारी के कारण रास्ता बंद हो गया। 
 
एक सप्ताह बाद बर्फीला तूफान थमा। ड्राइवर जब मदद लेकर लौटा तब तक क्लीनर की भूख-प्यास और मौसम की वजह से मौत हो गई थी। उसकी लाश ट्रक के अंदर मिली थी। ड्राइवर ने उसका उसी स्थान पर अंतिम संस्कार कर दिया। 
 
इस घटना के कुछ ही दिन बाद इस स्थान पर यहां से निकलने वाले लोगों के साथ अजीब एवं डरावनी घटनाएं होने लगीं। इस जगह पर एक लड़का लोगों को अकसर दिखने लगा जो उनसे कुछ खाने और पीने का पानी मांगता था। जो लोग उसे ये नहीं देते थे वह किसी न किसी हादसे का शिकार होने लगे।
 
इस जगह पर इतने हादसे होने लगे कि लोग यहां जाने से मना करने लगे। पूरे हिमाचल में इस जगह के बारे में चर्चा शुरू हो गई। इस भूत को शांत करने के लिए पंडित बुलाए गए जिन्होंने कर्मकाण्ड के बाद यहां उसका एक स्थान बनवा दिया। 
 
यहां से गुजरने वाले ड्राइवर इस स्थान पर मिनरल वॉटर और कोल्ड ड्रिंक की भरी बोतलें चढ़ाने लगे। कई लोग शराब और सिगरेट भी इस स्थान में चढ़ावे के तौर पर भेंट देने लगे। गांव के लोगों का कहना है कि भूत का स्थान बनने के बाद लोगों को उस युवक का भूत दिखना बंद हो गया और यहां से आने-जाने वाले लोगों के लिए स्थान निरापद हो गया। (वेबदुनिया)
Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू की कोशिश, 2 मंत्री समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

संक्रामक रोगों के लिए केरल सरकार की चेतावनी, अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य

तकनीकी गड़बड़ी मामले में अब Share Market के MD, CTO पर नहीं लगेगा जुर्माना

मेरठ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट, CCTV में कैद हुआ बदमाश

अगला लेख
More