Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मराठी धारावाहिक निर्माता गौतम अधिकारी का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मराठी धारावाहिक निर्माता गौतम अधिकारी का निधन
मुंबई , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (11:02 IST)
मुंबई। टेलीविजन के जाने-माने धारावाहिक निर्माता और मराठी टीवी उद्योग की अग्रणी हस्तियों में से एक गौतम अधिकारी का शुक्रवार को यहां उनके आवास पर संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 67 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
उनका अंतिम संस्कार मुंबई के उपनगरीय इलाले विले पार्ले में पूर्वाह्न 11 बजे होगा। गौतम और उनके भाई मार्कंड ने वर्ष 1985 में श्री अधिकारी ब्रदर्स (एसएबी) ग्रुप शुरू किया था।
 
वर्ष 1995 में बीएसई में सूचीबद्ध होने के बाद यह भारत की पहली सार्वजनिक-सूचीबद्ध टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी बन गई थी। यह कंपनी शुरुआत में मराठी भाषा में धारावाहिकों का निर्माण करती थी लेकिन जल्द इसने फिल्म वितरण एंव निर्माण कारोबार में भी कदम रखा।
 
गौतम अधिकारी ने व्यावसायिक कला में डिप्लोमा किया था और उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों का निर्देशन किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दाहोद में बवाल, उग्र भीड़ ने किया पथराव, लगाई पुलिस जीप में आग