यूपी के फरार मंत्री गायत्री के गनर समेत तीन लोग गिरफ्तार

अवनीश कुमार
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (08:09 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां सियासी घमासान मचा हुआ है तो वही समाजवादी पार्टी के लिए उन्ही के एक मंत्री कांटा बन चुके हैं और आए दिन विरोधी अपनी जनसभा में इस मंत्री को ले समाजवादी पार्टी को घेरने का प्रयास करते रहते हैं। ऐसे में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है और लखनऊ पुलिस ने मंत्री के गनर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश कर सकते हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो नोएडा से दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने दो सहआरोपी अशोक तिवारी और आशीष शुक्ला को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन दोनों को लेकर नोएडा से लखनऊ आ रही है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रजापति के गनर चंद्रपाल को लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस ने उसके घर जानकीपुरम से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है की मंत्री गायत्री को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है। इस बापत में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) शिवराम यादव ने बताया कि चंद्रपाल को गिरफ्तार किया गया। उससे प्रजापति सहित मामले के अन्य आरोपियों के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है और जानकारी मिलने पर उन ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि गनर को मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की प्रजापति का पासपोर्ट जब्त करने की कार्रवाई पहले ही कर दी गई है और उनके खिलाफ ‘लुक आउट' नोटिस जारी किया गया है। प्रजापति के पासपोर्ट को रद्द करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है।
 
बताते चले की सामूहिक दुष्कर्म व अन्य मामलों में अपने सात साथियों के साथ नामजद गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफ्तारी पर रोक से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। रविवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर गायत्री प्रसाद प्रजापति के मामले में बेहद नाराजगी जाहिर की थी। 

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है कल्पवास? कुंभ में लगेगा कल्पवास वालों का मेला

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- खुदाई भी करा रहे हैं और चादर भी भेज रहे...

PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग जाति के नाम पर जहर फैला रहे

किसे मिला था पहला भारत रत्न, जानिए इस सम्मान से जुड़े नियम

दिग्गजों के टकराव के कारण अटकी मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची?

सभी देखें

नवीनतम

रुपए में आई गिरावट, क्‍या बढ़ेगी महंगाई, विशेषज्ञों ने जताई यह उम्‍मीद

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

Delhi Assembly Election 2025 : प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना दूंगा दिल्ली की सड़कें, बोले- रमेश बिधूड़ी, कांग्रेस ने बताया- RSS के संस्कार

OYO ने बदली पॉलिसी, अब ऐसे लोगों को नहीं मिल सकेंगे रूम्स, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

LIVE: अरविंद केजरीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर काफी बुरा लगा

अगला लेख