गीता जौहरी बनीं गुजरात की पहली महिला पुलिस प्रमुख

Webdunia
बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (10:56 IST)
अहमदाबाद। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गीता जौहरी को गुजरात का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने जौहरी पर पक्षपात का आरोप लगने के बाद वर्ष 2002 के गुजरात दंगों की एसआईटी से उन्हें हटने को कहा था।
 
अपने करियर के दौरान अकसर विवादों में रहीं 1982 बैच की आईपीएस अधिकारी राज्य के प्रभारी पुलिस महानिदेशक पीपी पांडेय का स्थान लेंगी। इशरतजहां मुठभेड़ मामले में दायर आरोपपत्र में पांडेय का नाम आने के बाद उन्होंने अपनी सेवा विस्तार अवधि पूरी होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया। जौहरी राज्य पुलिस प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं।
 
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को गुजरात सरकार से कहा था कि वह राज्य के पुलिस महानिदेशक और गांधीनगर रेंज के महानिरीक्षक पदों से पांडेय के इस्तीफा को स्वीकार कर लें। 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी पांडेय को 30 अप्रैल तक का सेवा विस्तार दिया गया था लेकिन पांडेय ने उच्चतम न्यायालय में पूर्व पुलिस प्रमुख जुलियो फ्रांसिस रिबेरियो की ओर से उन्हें हटाने की मांग किए जाने पर इस्तीफा दे दिया था।
 
मुंबई के पुलिस आयुक्त और उग्रवाद के दिनों में पंजाब के पुलिस महानिदेशक रह चुके रिबेरियो ने पांडेय को पद से हटाने की मांग करते हुए कहा था कि सीबीआई ने इशरतजहां मामले में उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया है। सरकारी आदेश के अनुसार गुजरात पुलिस आवास निगम की प्रबंध निदेशक गीता जौहरी गुजरात राज्य के पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ गांधीनगर की पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त पदभार संभालेंगी।
 
यह भी कहा गया है कि सरकार पीपी पांडेय को 4 अप्रैल 2017 को (कार्यावधि के बाद से) भ्रष्टाचार-निरोधक ब्यूरो के निदेशक, अहमदाबाद और गुजरात राज्य, गांधीनगर के पुलिस महानिदेशक तथा प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्ति देते हुए और उनका कार्य विस्तार समाप्त करते हुए बहुत खुश है। इस आशय की घोषणा करते हुए राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि सरकार ने पांडेय का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
 
जडेजा ने कहा कि हमने पीपी पांडेय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हमारे मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने बुधवार को गीता जौहरी, वर्तमान में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को गुजरात का नया प्रभारी पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। गांधीनगर में मीडिया से बातचीत में जौहरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिलाओं के समक्ष आने वाली समस्याओं का निराकरण और राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की होगी।
 
उन्होंने कहा कि मैं तुरंत पदभार संभालूंगी। राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक होने के नाते मेरी प्राथमिकता, महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करना है। वे कभी भी मेरे पास आ सकती हैं, मैं उनकी समस्याएं सुलझाने का सर्वोत्तम प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि चूंकि इस वर्ष चुनाव होने हैं, मुझे चुनावों के दौरान शांति सुनिश्चित करनी होगी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

सभी देखें

नवीनतम

Terrorist अखनूर के बटल में सेना की एम्बुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकी ढेर

प्रियंका ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- संविधान को कर रहे हैं कमजोर

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत चीन सीमा समझौते को लेकर क्या बोले रूसी राजदूत

मणिपुर में 3 उग्रवादी गिरफ्तार, जनता तथा व्यापारियों से कर रहे थे जबरन वसूली

UP: सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत

अगला लेख