Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Noida में वाहन की टक्कर से युवती की मौत, 2 अन्य युवतियां घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Noida में वाहन की टक्कर से युवती की मौत, 2 अन्य युवतियां घायल
नोएडा (उप्र) , सोमवार, 11 मार्च 2024 (10:46 IST)
Girl dies due to vehicle collision in Noida : नोएडा में बरौला गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवती की मौत हो गई और 2 अन्य युवतियां घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सद्दाम नाम के व्यक्ति ने इस संबंध में रविवार रात शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, रविवार सुबह करीब नौ बजे सद्दाम की दो भांजी खुशी और हिना तथा उनकी सहेली खुशबू काम करने के लिए बरौला से सेक्टर 78 स्थित महागुन सोसाइटी जा रही थीं, तभी सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।
सैनी ने बताया कि घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान रविवार की रात खुशी की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम कैबिनेट ने किरण शेख समुदाय के लिए विकास परिषद को दी मंजूरी