मानसून को लेकर गोवा के तट बंद, फिर भी पहुंच रहे हैं पर्यटक

Webdunia
बुधवार, 28 जून 2023 (16:41 IST)
पणजी। गोवा में मानसून की शुरुआत के मद्देनजर अधिकारियों ने समुद्र तटों को किसी भी तरह की गतिविधि के लिए बंद कर दिया है लेकिन इसके बावजूद यहां पर्यटकों का पहुंचना जारी है, उनकी संख्या हालांकि कम है। समुद्र तट पर बने अस्थायी ढांचों को मई के अंतिम सप्ताह में हटा दिया गया था वहीं राज्य पर्यटन विभाग ने जल क्रीड़ा गतिविधियों को भी बंद कर दिया है।
 
पर्यटकों के समुद्र तटों पर पहुंचने का सिलसिला इसके बावजूद नहीं थमा है, हालांकि उनकी संख्या जरूर कम हुई है। दक्षिण गोवा के कोलवा तट पर पर्यटक टैक्सी चलाने वाले अब्दुल शेख ने बताया कि मानसून के दौरान यहां बमुश्किल 20 प्रतिशत पर्यटक आते हैं। यहां कोई गतिविधि नहीं हो रही है। ऊंची लहरों के कारण समुद्र में तैरने के खिलाफ चेतावनी भी जारी की गई है।
 
उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन लगभग बंद हो गया है और टैक्सी संचालकों के लिए कोई व्यवसाय नहीं रह गया है। कोलवा तट पर बुधवार को पर्यटकों को बारिश का आनंद लेते देखा गया, जबकि राज्य सरकार द्वारा नियुक्त निजी 'लाइफगार्ड' एजेंसी के कर्मी यह सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास कर रहे थे कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो।
 
हरियाणा के अंबाला के कंवलजीत सिंह अपने दोस्तों तेजिंदर सिंह और सुरिंदर सिंह के साथ गोवा आए हैं। उन्होंने कहा कि तटीय राज्य की यात्रा के लिए यह सबसे अच्छा समय है। मंगलवार को गोवा पहुंचे कंवलजीत ने कहा कि यहां न प्रदूषण है, न शोर। तट खाली हैं और आप यहां शांति से बैठ सकते हैं।
 
केरल से आए बैंक कर्मचारी जनार्दन केसी ने कहा कि लोगों को मानसून के मौसम में गोवा आना चाहिए। वह भी अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमें होटल में कमरे आसानी से मिल गए। यह मानसून के मौसम में आने के लिये अच्छी जगह है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

अगला लेख