गोवा चुनाव : भाजपा ने जारी की पहली सूची

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (17:01 IST)
नई दिल्ली। गोवा विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बगैर भाजपा ने गुरुवार को 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की जिनमें 17 निवर्तमान विधायक हैं। केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार शाम हुई बैठक के बाद पार्टी द्वारा गुरुवार को यहां जारी सूची में पारसेकर का नाम शामिल है।
 
विधानसभा में उपाध्यक्ष और निवर्तमान विधायक विष्णु सूर्य वाघ को इस बार स्वास्थ्य कारणों से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। पिछले वर्ष उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उनकी जगह रामराव सूर्य वाघ को उम्मीदवार बनाया गया है।
 
रक्षामंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर राज्य में पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक होंगे, जहां कांग्रेस, एक क्षेत्रीय दल और आप चुनाव लड़ रही अन्य प्रमुख पार्टियां हैं। पर्रिकर के करीबी पारसेकर तब मुख्यमंत्री बने थे, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्रिकर को अपनी कैबिनेट में रक्षामंत्री के तौर पर शामिल कर लिया था। बहरहाल, राज्य के मामलों में पर्रिकर का अब भी दखल रहता है।
 
सूची को जारी करते हुए सीईसी सचिव जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है।
 
मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी निर्णय संसदीय बोर्ड करेगा। उन्होंने द्विवार्षिक उत्तरप्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी के 3 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

कांग्रेस को ECI ने दिया बड़ा झटका, हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM पर उठाए सारे सवाल किए खारिज

शरद पवार ने किया आंसू पोंछने का नाटक, रैली में मौजूद लोग नहीं रोक पाए हंसी

PM मोदी के समझाने के बाद भी Digital arrest, Indore में 40.60 लाख की ठगी

क्‍यों मचा है जया किशोरी के बैग पर इतना बवाल, क्‍या वो चमड़े का है, क्‍या सफाई दी जया किशोरी ने?

J&K: जांबाज डॉग फैंटम आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सेना ने आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकियों को किया ढेर

सभी देखें

नवीनतम

नोएडा में प्राधिकरण के अतिक्रमणरोधी दस्ते पर हमला, जेसीबी के शीशे भी टूटे

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 29 घायल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथियों की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप, 2 की हालत गंभीर, जांच में जुटी STSF

CM धामी ने देहरादून में रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया

दिवाली पर पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला, क्या होगा यात्रियों पर असर?

अगला लेख