Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र के तुलजा भवानी मंदिर से सोने का मुकुट चोरी, जानिए कहां है मंदिर

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र के तुलजा भवानी मंदिर से सोने का मुकुट चोरी, जानिए कहां है मंदिर
, गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (14:47 IST)
Jewelery Missing From Tulja Bhavani Temple: महाराष्ट्र के धाराशिव (उस्मानाबाद) जिले में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की कुलदेवी मां तुलजा भवानी मंदिर से सवा किलो से ज्यादा वजन का सोने का मुकुट गायब चोरी हो गया है। चोरों ने अपनी चोरी को‍ छिपाने के लिए वहां पर एक नकली ताज रख दिया। प्राचीन पादुकाओं के स्थान पर नई खड़ाऊ भी स्थापित की गई हैं। 
 
उपविभागीय अधिकारी गणेश पवार की अध्यक्षता में मंदिर संगठनों द्वारा नियुक्त 16 सदस्यीय समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यह जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। 
 
उल्लेखनीय है कि तुलजा भवानी मंदिर में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं और मनोकामना पूर्ण होने के बाद माताजी को सोने के आभूषण और अन्य वस्तुएं चढ़ाते हैं। देवी के आभूषणों की पूरी जिम्मेदारी मंदिर प्रशासन की होती है।
 
कहां है तुलजा भवानी मंदिर : महाराष्ट्र के धाराशिव (उस्मानाबाद) जिले में स्थित तुलजापुर में मां तुलजा भवानी का मंदिर स्थित है। तुलजा भवानी छ‍त्रपति शिवाजी महाराज की कुलदेवी हैं। तुलजा भवानी मंदिर महाराष्ट्र की प्रमुख साढ़े तीन शक्तिपीठों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि शिवाजी महाराज को स्वयं देवी मां ने तलवार प्रदान की थी। अभी यह तलवार लंदन के संग्रहालय में रखी हुई है। माना जाता है कि तुलजा भवानी की मूर्ति स्वयंभू है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तापमान में आई गिरावट