Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे
, शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (10:16 IST)
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी किरंदुल (दंतेवाड़ा) से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी। तड़के करीब 4 बजे जब वह कामालूर और भांसी रेलवे स्टेशन के मध्य पहुंची तब उसके 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण जगदलपुर और किरंदुल के बीच ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है।
 
पुलिस ने घटना के पीछे माओवादियों की भूमिका से इनकार किया। घटनास्थल से नक्सलियों का कोई भी बैनर, पोस्टर बरामद नहीं हुआ है, वहीं क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की भी सूचना नहीं है। कहा जा रहा है कि घटना तकनीकी कारणों से हुई है।
 
पुलिस और रेल विभाग के कर्मचारी, अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे लाइन पर रेलगाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। रेल विभाग के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही इस संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव