Google ने श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि, 60वीं जयंती पर बनाया Doodle

Webdunia
रविवार, 13 अगस्त 2023 (18:21 IST)
Google pays tribute to actress Sridevi : गूगल ने भारतीय सिनेमा की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को उनकी 60वीं जयंती पर रविवार को डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी। गूगल ने बताया कि आज का डूडल कलाकार भूमिका मुखर्जी द्वारा बनाया गया है।श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी।
 
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को मौजूदा तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी और चार साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘कंधन कुरूनाई’ में अभिनय किया था। डूडल के विवरण में गूगल ने बताया कि आज का डूडल कलाकार भूमिका मुखर्जी द्वारा बनाया गया है और भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की 60वीं जयंती के मौके पर पेश किया गया है।
 
विवरण में कहा गया है कि करीब चार दशक के अपने फिल्मी सफर में उन्होंने तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया और पारंपरिक रूप से पुरुष प्रधान माने जाने वाले फिल्मी जगत में पुरुष समकक्षों के बिना ही कई बार अभिनय और कॉमेडी का जलवा बिखेरा।
 
श्रीदेवी ने दक्षिण भारत की कई भाषाएं सीखीं जिससे उन्हें अन्य भाषाओं की फिल्मों में भूमिकाएं हासिल करने में मदद मिली। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की फिल्मों में अभिनय किया।
 
अभिनेत्री को 1976 में के. बालाचंदर की ‘मूंदरू मुदिचू’ से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, जिसमें अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन भी थे। उस समय उन्हें व्यापक रूप से तमिल सिनेमा की अभिनेत्री माना जाता था, लेकिन श्रीदेवी का बड़े पर्दे पर करिश्मा ही था कि उन्हें हिंदी फिल्म जगत के निर्माताओं से भी पेशकश मिली।
 
हिंदी फिल्म एक्शन कॉमेडी ‘हिम्मतवाला’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद श्रीदेवी ने खुद को बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया और ‘सदमा’, ‘चालबाज़’, ‘लम्हे’, ‘चांदनी’ और ‘जुदाई’ जैसी कामयाब फिल्मों में अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने अदाकारी से कुछ वक्त के लिए दूरी बनाई। इसके बाद उन्होंने 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बड़े पर्दे पर वापसी की।
 
भारतीय सिनेमा की ‘सुपरस्टार’ कही जाने वाली श्रीदेवी को भारत सरकार ने चौथे सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया था। उन्होंने 2017 में आई फिल्म ‘मॉम’ में भी अभिनय किया। दुबई में 54 वर्ष की उम्र में 2018 में उनका निधन हो गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, धर्मांतरण जारी रहा तो बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी

अडाणी मामले में एक्शन में सेबी, हिंडनबर्ग को भेजा कारण बताओ नोटिस

IMD ने बताया, जुलाई में कैसा रहेगा मौसम, कहां मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा?

लोनावाला के झरने में बहे सभी 5 शव बरामद, प्रशासन की लोगों से अपील

उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले के मायने क्या हैं?

अगला लेख
More